नई दिल्ली: दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके के यमुना विहार में एक परेशान करने वाला मामला सामने आया है. एक आदमी ने गमला टूट जाने की वजह से पड़ोस में रह रही दो बहनों के साथ मारपीट की. गमला तोड़ने की शिकायत से नाराज पड़ोसी ने पड़ोस में रहने वाली दो बहनों के साथ मारपीट की. मारपीट की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत: मारपीट के बाद पीड़िता ने भजनपुरा थाने में मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में पीड़िता ने बताया कि यमुना विहार के सी ब्लॉक में वह अपनी मां, बहन और भाई के साथ रहती हैं. उसके पिता का स्वर्गवास हो चुका है. पीड़ित बहनों का कहना है कि लोगों के सामने उनके साथ मारपीट की गई, कपड़े फाड़े गए लेकिन कोई भी मदद के लिए सामने नहीं आया.
पीड़िता का आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाली संजीदा और उसके बेटे समीर और शेर खान उन लोगों को काफी दिनों से परेशान कर रहें है और छोटी-छोटी बातों पर अक्सर वे लोग झगड़ा करने के बहाने ढूंढ़ते हैं और धमकी देते हैं. 10 अक्टूबर की रात समीर ने उनके घर के बाहर गमला तोड़ दिया. 11 अक्टूबर को दोपहर जब वह अपनी बहन के साथ गमला तोड़े जाने को लेकर समीर की शिकायत करने उसके घर पहुंची तो समीर ने उनके साथ बदतमीजी की और साथ ही उनके साथ मारपीट भी की.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: ट्रैफिक पुलिस बनकर बदमाशों ने पान बहार कंपनी के कर्मचारी से लूटा 50 लाख, जांच में जुटी पुलिस
मूकदर्शक बने रहे लोग: मारपीट के दौरान वहां आसपास के लोग भी जमो हो गए लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आए. इस दौरान वहां आसपास के लोग जमा हो गए लेकिन मूकदर्शक बने रहे. मौजूद लोगों ने पुलिस को भी इस मामले को लेकर सूचित नहीं किया. मारपीट की घटना वहां लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई हैं, जिसकी शिकायत उन्होंने भजनपुरा थाने में दर्ज कराई हैं. उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ. जॉय तिर्की ने कहा कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Theft in showroom: महरौली के शोरूम में दो चोरों ने 25 लाख रुपये के डिजाइनर कपड़े उड़ाए