नई दिल्ली: भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को लंदन में अरेस्ट कर लिया गया है. नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक समेत दूसरे बैंकों का करीब 13 हजार करोड़ रूपये लेकर फरार हो गया था. बीते दिनों उसे लंदन की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया था.
जनवरी, 2018 में नीरव मोदी भारत से फरार हुआ था. भारत ने अगस्त में ब्रिटेन से नीरव मोदी को प्रत्यर्पित करने की मांग की थी. हीरा कारोबारी नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक समेत दूसरी बैंकों का करीब 13 हजार करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया था.
लंदन स्थित वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया था, जिसके बाद अब नीरव मोदी को अरेस्ट किया गया.
आपको बता दें, नीरव मोदी के चाचा मेहुल चौकसी पर भी धोखाधड़ी का आरोप लगा था. आरोप सार्वजनिक होने से पहले ही दोनों देश छोड़कर भाग गए थे. पिछले दिनों नीरव मोदी को लंदन की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया था. इसके बाद ही भारतीय एजेंसियों ने उसे गिरफ्तार करने की मांग की थी.