ETV Bharat / state

लॉरेंस बिश्नोई ने बनाया अंतरराज्यीय गैंग, मुसेवाला को मारने गया था शाहरुख - मुसेवाला को मारने गया था शाहरुख

गायक सिद्धू मुसेवाला की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आ चुका है. वह न केवल पंजाब बल्कि दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुरुग्राम आदि जगहों पर अपने गैंग का विस्तार कर चुका है.

Lawrence Bishnoi formed an interstate gang
Lawrence Bishnoi formed an interstate gang
author img

By

Published : May 31, 2022, 10:58 AM IST

नई दिल्ली: गायक सिद्धू मुसेवाला की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आ चुका है. वह न केवल पंजाब बल्कि दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुरुग्राम आदि जगहों पर अपने गैंग का विस्तार कर चुका है. दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर शाहरुख को उसने कुछ माह पहले सिद्धू मुसेवाला की हत्या के लिए कहा था. उसने कई बार रेकी की लेकिन कड़ी सुरक्षा के बीच होने के चलते वह मुसेवाला को नहीं मार सका था.

जानकारी के अनुसार बीते अप्रैल माह में स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किया गया शाहरुख तिहाड़ जेल में बंद है. उसके खिलाफ हत्या, हत्या प्रयास, जबरन उगाही आदि के 10 मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी के समय उस पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था. वह कुछ समय पहले तक दक्षिणी दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर शक्ति नायडू के लिए काम करता था. यूपी पुलिस द्वारा मुठभेड़ में शक्ति मारा गया था जिसके बाद से वह हाशिम बाबा के साथ जुड़ गया था. पुलिस को उसने पूछताछ में बताया था कि मुसेवाला की हत्या के लिए उसे जेल से निर्देश मिले थे. वह उसकी हत्या करने पंजाब गया था लेकिन कड़ी सुरक्षा के चलते हत्या नहीं हो सकी. उससे मिली जानकारी को स्पेशल सेल ने पंजाब पुलिस के साथ सांझा किया था.

Lawrence Bishnoi formed an interstate gang
एनसीआर के गैंगस्टर दो टीमों में बंटे

पुलिस सूत्रों ने बताया कि तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा ने एक दूसरे से कोरोना के समय में हाथ मिलाया था. उनकी यह दोस्ती रोहिणी कोर्ट में मारे गए गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी ने करवाई थी. इसके बाद से हाशिम और लॉरेंस बिश्नोई के निर्देश जेल से बाहर मौजूद शाहरुख मान रहा था. स्पेशल सेल के सूत्रों ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य वीरेंद्र प्रताप उर्फ काला राणा थाईलैंड में है. सत्येंद्रजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार कनाडा जबकि गौरव पटियाला उर्फ लक्की अर्मेनिया में बैठा हुआ है. यह लोग विदेश से ही पूरे गैंग को चला रहे हैं. इनके गैंग में 100 से ज्यादा शूटर हैं.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पंजाब से आपराधिक गतिविधियों को शुरू करने वाला लॉरेंस बिश्नोई कई राज्यों में अपना नेटवर्क फैला चुका है. इसके लिए उसने उन राज्यों के बड़े गैंगस्टरों से हाथ मिलाया है. हरियाणा से काला जठेड़ी, गुरुग्राम से सूबे गुर्जर, राजस्थान से आनंदपाल सिंह गैंग, बाहरी दिल्ली से जितेंद्र गोगी गैंग, उत्तर पूर्वी दिल्ली से हाशिम बाबा गैंग और राजस्थान से संपत नेहरा गैंग को उसने अपने साथ जोड़ रखा है. वहीं दूसरी तरफ उसके विरोधी बंबीहा ने गुरुग्राम के कौशल चौधरी गैंग, बाहरी दिल्ली के सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया गैंग, नीरज बवानिया गैंग, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नासिर गैंग आदि से हाथ मिला रखा है. यह सभी गैंगस्टर दो टीम में बंटे हुए हैं और आपस में मिलकर दूसरी टीम के सदस्यों एवं साथियों की हत्या करते रहते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: गायक सिद्धू मुसेवाला की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आ चुका है. वह न केवल पंजाब बल्कि दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुरुग्राम आदि जगहों पर अपने गैंग का विस्तार कर चुका है. दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर शाहरुख को उसने कुछ माह पहले सिद्धू मुसेवाला की हत्या के लिए कहा था. उसने कई बार रेकी की लेकिन कड़ी सुरक्षा के बीच होने के चलते वह मुसेवाला को नहीं मार सका था.

जानकारी के अनुसार बीते अप्रैल माह में स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किया गया शाहरुख तिहाड़ जेल में बंद है. उसके खिलाफ हत्या, हत्या प्रयास, जबरन उगाही आदि के 10 मामले दर्ज हैं. गिरफ्तारी के समय उस पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था. वह कुछ समय पहले तक दक्षिणी दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर शक्ति नायडू के लिए काम करता था. यूपी पुलिस द्वारा मुठभेड़ में शक्ति मारा गया था जिसके बाद से वह हाशिम बाबा के साथ जुड़ गया था. पुलिस को उसने पूछताछ में बताया था कि मुसेवाला की हत्या के लिए उसे जेल से निर्देश मिले थे. वह उसकी हत्या करने पंजाब गया था लेकिन कड़ी सुरक्षा के चलते हत्या नहीं हो सकी. उससे मिली जानकारी को स्पेशल सेल ने पंजाब पुलिस के साथ सांझा किया था.

Lawrence Bishnoi formed an interstate gang
एनसीआर के गैंगस्टर दो टीमों में बंटे

पुलिस सूत्रों ने बताया कि तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा ने एक दूसरे से कोरोना के समय में हाथ मिलाया था. उनकी यह दोस्ती रोहिणी कोर्ट में मारे गए गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी ने करवाई थी. इसके बाद से हाशिम और लॉरेंस बिश्नोई के निर्देश जेल से बाहर मौजूद शाहरुख मान रहा था. स्पेशल सेल के सूत्रों ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य वीरेंद्र प्रताप उर्फ काला राणा थाईलैंड में है. सत्येंद्रजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार कनाडा जबकि गौरव पटियाला उर्फ लक्की अर्मेनिया में बैठा हुआ है. यह लोग विदेश से ही पूरे गैंग को चला रहे हैं. इनके गैंग में 100 से ज्यादा शूटर हैं.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पंजाब से आपराधिक गतिविधियों को शुरू करने वाला लॉरेंस बिश्नोई कई राज्यों में अपना नेटवर्क फैला चुका है. इसके लिए उसने उन राज्यों के बड़े गैंगस्टरों से हाथ मिलाया है. हरियाणा से काला जठेड़ी, गुरुग्राम से सूबे गुर्जर, राजस्थान से आनंदपाल सिंह गैंग, बाहरी दिल्ली से जितेंद्र गोगी गैंग, उत्तर पूर्वी दिल्ली से हाशिम बाबा गैंग और राजस्थान से संपत नेहरा गैंग को उसने अपने साथ जोड़ रखा है. वहीं दूसरी तरफ उसके विरोधी बंबीहा ने गुरुग्राम के कौशल चौधरी गैंग, बाहरी दिल्ली के सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया गैंग, नीरज बवानिया गैंग, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नासिर गैंग आदि से हाथ मिला रखा है. यह सभी गैंगस्टर दो टीम में बंटे हुए हैं और आपस में मिलकर दूसरी टीम के सदस्यों एवं साथियों की हत्या करते रहते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.