नई दिल्ली: इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस की ओर से गुरूवार राजधानी दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें अंबाती कृष्णमूर्ति, भारतीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महामंडलेश्वर बाल योगी लक्ष्मण दास को मध्य प्रदेश में नया राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है. अजय सिंह को मध्य प्रदेश का राष्ट्रीय सचिव और नूर बेग को मध्य प्रदेश का राज्य महासचिव नियुक्त किया गया.
इस दौरान अंबाती कृष्णमूर्ति ने कहा कि देश के हालात और केंद्र सरकार की रणनीति को देखते हुए भारतीय लेबर कांग्रेस जनता के बीच काम कर रही है. इसे देखते हुए हमने महामंडलेश्वर बाल योगी लक्ष्मण दास, अजय सिंह और नूर वेज को इंडियन लेबर कांग्रेस में शामिल किया है. हमें उम्मीद है कि मध्य प्रदेश में ये तीनों लोग हमारी पार्टी को आगे बढ़ाएंगे और मजदूरों के बीच जाकर उनकी मदद करेंगे. महामंडलेश्वर बाल योगी लक्ष्मण दास ने अंबाती कृष्णमूर्ति को धन्यवाद दिया और कहा कि भारतीय श्रम कांग्रेस में शामिल होने का हमारा उद्देश्य है कि हम हमेशा मजदूरों की मदद करेंगे. जो योजना मजदूरों को नहीं दी गई है उसे लेने के लिए हम काम करेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक हमारी सांस चलेगी तब तक हम भारतीय मजदूर कांग्रेस में काम करेंगे और लोगों की हमेशा मदद करेंगे और लोगों तक सरकार की हर योजना पहुंचाने का काम करेंगे.
अंबाती कृष्णमूर्ति ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कल पारित किया गया बजट आम लोगों के लिए नहीं है. केंद्र सरकार ने पहले ही देश की हालत खराब कर दी है और बाकी के हालात के लिए बजट देगी. उन्होंने कहा कि हम लोगों के बीच ऐसा अभियान चलाएंगे जो आगे चलकर इस सरकार को उखाड़ फेंकने में कामयाब होंगी. केंद्र सरकार लगातार गरीबों को नुकसान पहुंचाकर लोगों को गुमराह कर रही है. पिछडे और दलितों, शोषितों की आवाज को आज के समय में दबा दिया जाता है.
कोई भी सरकार मजदूरों के हित के बारे में उतना नहीं सोचती जितना कांग्रेस पार्टी ने आज के समय में सोचा, चाहे दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार हो या केंद्र की मोदी सरकार, कोई भी सरकार मजदूरों के हित में नहीं सोच रही है. लेकिन कांग्रेस पार्टी कैसी थी जिसने हर तबके के लिए सोचा और हर तबके को फायदा पहुंचाया.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप