ETV Bharat / state

दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद, लूट के लिए हत्या करने में भी नहीं कांपते इनके हाथ

राजधानी दिल्ली में लूट और स्नैचिंग के बाद हत्या की वारदात बढ़ता जा रहा है. पिछले सप्ताह दिल्ली के सागरपुर इलाके में तीन बदमाशों ने तीन बुजुर्गों को अपना निशाना बनाया. हालांकि, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

author img

By

Published : Aug 13, 2023, 5:08 PM IST

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार

नई दिल्ली: सागरपुर इलाके में पिछले सोमवार सुबह बाइक सवार तीन बदमाशों ने जिस तरह से लूटपाट के लिए तीन बुजुर्गों को निशाना बनाया उससे यह साबित हो गया है कि उनमें अब कानून का डर नहीं है. बदमाशों ने 15 मिनट के अंदर अलग-अलग जगह पर तीन बुजुर्गों पर हमला किया. इसमें पीड़ित मोहनलाल छाबड़ा की मौत हो गई. पुलिस ने शाम तक तीनों आरोपियों अक्षय, सोनू कुमार और वैभव श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया.

जांच में पता चला कि ये तीनों आरोपी पहले से ही दर्जनों वारदात को अंजाम दे चुके हैं. लूटपाट के दौरान हत्या की यह कोई पहली वारदात नहीं है. इससे पहले भी दिल्ली में स्नैचिंग और लूटपाट के दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने पीड़ित की हत्या कर दी है. इस तरह की वारदात दिल्ली में बढ़ता ही है. आइए इस पर एक नजर डालते हैं...

9 जून 2023 : को जाफराबाद इलाके में दिनदहाड़े चार बदमाशों ने एक घर में बुजुर्ग दंपती को बंधक बनाकर लूटपाट की. विरोध करने पर बदमाशों ने महिला शमीम की गला घोंटकर हत्या कर दी. उन्हें बचाने आए उनके पति और किराएदार पर भी चाकू से हमला किया. पुलिस तीनों को जगप्रवेश चंद्र अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

8 मई 2023: शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में मोबाइल लूट का विरोध करने पर अरुण उर्फ राहुल की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. वारदात गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई. पुलिस ने फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया.

25 फरवरी 2023: लक्ष्मी नगर इलाके में लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने सुनील नाम के युवक की हत्या कर दी. दरअसल उसके दोस्तों के अपार्टमेंट में कुछ बदमाश घुस रहे थे. उसने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे चाकू मार दिया था.

11 जनवरी 2023: जगतपुर फ्लाईओवर के पास बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए दिनदहाड़े कैश वैन गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाश मौके से करीब 8 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.

15 अप्रैल 2023: खजूरी खास इलाके में बृहस्पतिवार शाम लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने सरेराह 27 वर्षीय वरुण की सुआ घोंपकर हत्या कर दी. हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस फरार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

12 मई 2023: झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र में दो बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर सरेराह एक कारोबारी की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि हत्या के बाद बदमाश एक लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.

14 जून 2023: वेलकम में लूट का विरोध करने पर इमरान नाम के युवक पर चाकू से हमला कर दिया. बदमाश कैश और पर्स व अन्य सामान लूटकर फरार हो गए. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने इमरान को मृत करार दिया. पुलिस ने हत्या समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर मंगलवार को आरोपी अल्तमश, बाबू खान और पवन ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

  1. दिल्ली में 30 जून तक झपटमारी की वारदात - 3814
  2. झपटमारी के सुलझाए गए मामले- 1925
  3. साल 2022 में झपटमारी के कुल मामले- 4687
  4. 2022 में झपटमारी के सुलझाए गए कुल मामले- 2661

राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सार्वजनिक स्थानों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. भीड़भाड़ वाली जगहों पर लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं कि वे किस तरह से पुलिस का सहयोग कर सकते हैं.
- सुमन नलवा, डीसीपी पीआरओ, दिल्ली पुलिस

ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंटरस्टेट आर्म्स सप्लायर को किया गिरफ्तार, 21 पिस्टल बरामद

ये भी पढ़ें: फल विक्रेता से लूट की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: सागरपुर इलाके में पिछले सोमवार सुबह बाइक सवार तीन बदमाशों ने जिस तरह से लूटपाट के लिए तीन बुजुर्गों को निशाना बनाया उससे यह साबित हो गया है कि उनमें अब कानून का डर नहीं है. बदमाशों ने 15 मिनट के अंदर अलग-अलग जगह पर तीन बुजुर्गों पर हमला किया. इसमें पीड़ित मोहनलाल छाबड़ा की मौत हो गई. पुलिस ने शाम तक तीनों आरोपियों अक्षय, सोनू कुमार और वैभव श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया.

जांच में पता चला कि ये तीनों आरोपी पहले से ही दर्जनों वारदात को अंजाम दे चुके हैं. लूटपाट के दौरान हत्या की यह कोई पहली वारदात नहीं है. इससे पहले भी दिल्ली में स्नैचिंग और लूटपाट के दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने पीड़ित की हत्या कर दी है. इस तरह की वारदात दिल्ली में बढ़ता ही है. आइए इस पर एक नजर डालते हैं...

9 जून 2023 : को जाफराबाद इलाके में दिनदहाड़े चार बदमाशों ने एक घर में बुजुर्ग दंपती को बंधक बनाकर लूटपाट की. विरोध करने पर बदमाशों ने महिला शमीम की गला घोंटकर हत्या कर दी. उन्हें बचाने आए उनके पति और किराएदार पर भी चाकू से हमला किया. पुलिस तीनों को जगप्रवेश चंद्र अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

8 मई 2023: शाहदरा के फर्श बाजार इलाके में मोबाइल लूट का विरोध करने पर अरुण उर्फ राहुल की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. वारदात गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई. पुलिस ने फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया.

25 फरवरी 2023: लक्ष्मी नगर इलाके में लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने सुनील नाम के युवक की हत्या कर दी. दरअसल उसके दोस्तों के अपार्टमेंट में कुछ बदमाश घुस रहे थे. उसने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे चाकू मार दिया था.

11 जनवरी 2023: जगतपुर फ्लाईओवर के पास बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए दिनदहाड़े कैश वैन गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाश मौके से करीब 8 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.

15 अप्रैल 2023: खजूरी खास इलाके में बृहस्पतिवार शाम लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने सरेराह 27 वर्षीय वरुण की सुआ घोंपकर हत्या कर दी. हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस फरार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

12 मई 2023: झिलमिल औद्योगिक क्षेत्र में दो बदमाशों ने लूट का विरोध करने पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर सरेराह एक कारोबारी की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि हत्या के बाद बदमाश एक लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.

14 जून 2023: वेलकम में लूट का विरोध करने पर इमरान नाम के युवक पर चाकू से हमला कर दिया. बदमाश कैश और पर्स व अन्य सामान लूटकर फरार हो गए. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने इमरान को मृत करार दिया. पुलिस ने हत्या समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर मंगलवार को आरोपी अल्तमश, बाबू खान और पवन ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

  1. दिल्ली में 30 जून तक झपटमारी की वारदात - 3814
  2. झपटमारी के सुलझाए गए मामले- 1925
  3. साल 2022 में झपटमारी के कुल मामले- 4687
  4. 2022 में झपटमारी के सुलझाए गए कुल मामले- 2661

राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सार्वजनिक स्थानों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. भीड़भाड़ वाली जगहों पर लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं कि वे किस तरह से पुलिस का सहयोग कर सकते हैं.
- सुमन नलवा, डीसीपी पीआरओ, दिल्ली पुलिस

ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंटरस्टेट आर्म्स सप्लायर को किया गिरफ्तार, 21 पिस्टल बरामद

ये भी पढ़ें: फल विक्रेता से लूट की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाया, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.