नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम की महापौर शैली ओबेरॉय ने आज मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि राजधानी दिल्ली में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए ड्रोन के जरिए दवाईयों का छिड़काव बुधवार, 2 अगस्त से शुरू किया जाएगा. मेयर ने बताया कि न्यू उस्मानपुर इलाके में ड्रोन इस्तेमाल का ट्रायल लिया गया, जो सफल हुआ है. ड्रोन से एक बार 30 लीटर दवाओं का छिड़काव किया जा सकेगा.
डीबीसी कर्मचारीओ के मुद्दे पर मेयर ने कहा कि यह मुद्दा बहुत पहले से पेंडिंग है. हम इस समस्या का समाधान करने की कोशिश लगातार कर रहे हैं. जल्द ही इसका समाधान किया जाएगा. शैली ओबेरॉय ने आगे कहा कि 2010 के बाद पहली बार नगर निगम के सभी ग्रुप के कर्मचारियों का एक साथ 1 तारीख को वेतन मिला है. भारतीय जनता पार्टी यह काम करने में नाकामयाब रही थी लेकिन आम आदमी पार्टी की ईमानदार सरकार ने यह काम करके दिखाया है. अब दिल्ली में ऐसी सरकार है जो यहां की विकास की बात करती है, जनता की हितों कि बात करती है.
मच्छर जनित बीमारियों का खतरा: बता दें, दिल्ली में इस बार बाढ़ के बाद जल जनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. इसी आशंका के बीच दिल्ली सरकार के द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में पहली बार ड्रोन के जरिए कल से ऐंटी लार्वा दवाईयों का छिड़काव किया जाएगा. ये दबाइयां निर्माणधीन इमारतों, झीलों और यमुना किनारे सहित ख़ाली जगहों पर किया जाएगा. वहीं, नेता सदन मुकेश गोयल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने आसपास साफ सफाई रखें. कहीं भी पानी इकट्ठा होने न दें.