ETV Bharat / state

एमसीडी कर्मचारियों की सेवा नियमितीकरण की घोषणा गुमराह करने वाली: प्रवीण शंकर कपूर - कर्मचारियों की सेवा नियमितीकरण की घोषणा

दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने एमसीडी कर्मचारियों की सेवा नियमितीकरण की घोषणा को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 316 सफाई कर्मचारियों की सेवा नियमितीकरण की घोषणा गलत और गुमराह करने वाली है.

दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर
दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 24, 2023, 3:06 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि दिल्ली नगर निगम द्वारा 21 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी की तरफ से जो 316 सफाई कर्मचारियों की सेवा नियमितीकरण की घोषणा की गई वह असत्य और गुमराह करने वाली है. आप अपनी घोषणा वापस लेकर निगम कर्मियों एवं दिल्ली वालों से माफी मांगे. सच्चाई यह है कि 316 में से 177 अनुकंपा दैनिक वेतन नियुक्ति है.

ये भी पढ़ें: प्रजा फाउंडेशन की रिपोर्ट सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के लिए आंखें खोलने वाली : प्रवीण शंकर कपूर

111 कर्मी आम आदमी पार्टी के सत्ता मे आने से पहले से पक्के थे. जनवरी 2023 से पक्की नौकरी का वेतन पा रहे थे जबकि 28 की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नाम एक खुला पत्र लिखा है. पत्र के साथ ही सोशल मीडिया पर X(पूर्व में ट्विटर) पर निशान साधा है और लिखा है कि सच्चाई यह है की 316 मे से 177 Compensatory दैनिक वेतन नियुक्ति है जबकि 111 कर्मी आप के सत्ता मे आने से पहले से स्थाई हो चुके थे.

  • CM @ArvindKejriwal के नाम खुला पत्र

    दिल्ली नगर निगम द्वारा 21 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में आपके द्वारा जो 316 सफाई कर्मचारियों की सेवा नियमितीकरण की घोषणा की गई वह असत्य है गुमराह करने वाली है - आप अपनी घोषणा वापस लेकर निगम कर्मियों एवं दिल्ली वालों से माफी मांगे।

    सच्चाई यह है… pic.twitter.com/SUQazG3F9J

    — Praveen Shankar Kapoor (@praveenskapoor) August 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि MCD द्वारा एक दशक से अधिक समय से कार्यरत 30 इंजीनियरों का सेवा अनुबंध रद्द किये जाने की मैं कड़ी निंदा करता हूं. ये इंजीनियर एक दशक से अधिक समय से निगम कार्य मे सहायक थे और अब इनकी आयु भी कहीं नई नौकरी पाने के पार हो गई है. स्पष्ट है @AamAadmiParty का निगम का राजनीतिक नेतृत्व अपने से जुड़े कांट्रैक्ट इंजीनियर्स को रखना चाहता है इसलिए वर्तमान कांट्रैक्ट रद्द किया गया है. कर्मचारी एवं निगम सेवा हित में अविलंब इन 30 इंजीनियरों का कांट्रैक्ट नवीकरण करने की घोषणा करें.

ये भी पढ़ें: MCD Schools: BJP ने वर्दी भत्ता में कटौती को लेकर मेयर शैली ओबेरॉय और दिल्ली सरकार पर निशाना साधा



नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि दिल्ली नगर निगम द्वारा 21 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी की तरफ से जो 316 सफाई कर्मचारियों की सेवा नियमितीकरण की घोषणा की गई वह असत्य और गुमराह करने वाली है. आप अपनी घोषणा वापस लेकर निगम कर्मियों एवं दिल्ली वालों से माफी मांगे. सच्चाई यह है कि 316 में से 177 अनुकंपा दैनिक वेतन नियुक्ति है.

ये भी पढ़ें: प्रजा फाउंडेशन की रिपोर्ट सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के लिए आंखें खोलने वाली : प्रवीण शंकर कपूर

111 कर्मी आम आदमी पार्टी के सत्ता मे आने से पहले से पक्के थे. जनवरी 2023 से पक्की नौकरी का वेतन पा रहे थे जबकि 28 की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नाम एक खुला पत्र लिखा है. पत्र के साथ ही सोशल मीडिया पर X(पूर्व में ट्विटर) पर निशान साधा है और लिखा है कि सच्चाई यह है की 316 मे से 177 Compensatory दैनिक वेतन नियुक्ति है जबकि 111 कर्मी आप के सत्ता मे आने से पहले से स्थाई हो चुके थे.

  • CM @ArvindKejriwal के नाम खुला पत्र

    दिल्ली नगर निगम द्वारा 21 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में आपके द्वारा जो 316 सफाई कर्मचारियों की सेवा नियमितीकरण की घोषणा की गई वह असत्य है गुमराह करने वाली है - आप अपनी घोषणा वापस लेकर निगम कर्मियों एवं दिल्ली वालों से माफी मांगे।

    सच्चाई यह है… pic.twitter.com/SUQazG3F9J

    — Praveen Shankar Kapoor (@praveenskapoor) August 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि MCD द्वारा एक दशक से अधिक समय से कार्यरत 30 इंजीनियरों का सेवा अनुबंध रद्द किये जाने की मैं कड़ी निंदा करता हूं. ये इंजीनियर एक दशक से अधिक समय से निगम कार्य मे सहायक थे और अब इनकी आयु भी कहीं नई नौकरी पाने के पार हो गई है. स्पष्ट है @AamAadmiParty का निगम का राजनीतिक नेतृत्व अपने से जुड़े कांट्रैक्ट इंजीनियर्स को रखना चाहता है इसलिए वर्तमान कांट्रैक्ट रद्द किया गया है. कर्मचारी एवं निगम सेवा हित में अविलंब इन 30 इंजीनियरों का कांट्रैक्ट नवीकरण करने की घोषणा करें.

ये भी पढ़ें: MCD Schools: BJP ने वर्दी भत्ता में कटौती को लेकर मेयर शैली ओबेरॉय और दिल्ली सरकार पर निशाना साधा



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.