नई दिल्ली: आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने होली के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन की गिरफ्तारी पर प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि प्रधानमंत्री आप मनीष सिसोदिया से इतना नफरत क्यों करते हैं. उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री जी आप एक नियम बनाइए की केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई और ईडी को मुर्दों से भी पूछताछ की इजाजत दी जाए.
रॉउज एवेन्यू स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संजय सिंह ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री दिल्ली की व्यवस्था को चौपट करना चाहते हैं. शराब घोटाले का न कोई सिर है न पैर है. शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बेहतर काम करने वाले शिक्षा मंत्री को जेल में डाल दिया गया है. जब अदालत से आदेश है कि उन्हें जेल के मेडिटेशन सेल में रखा जाए, तब भी उन्हें वहां नहीं रखा गया है. ऐसी दुश्मनी, ऐसी नफरत क्यों? संजय सिंह ने कहा कि स्वास्थ क्षेत्र में दिल्ली में जितने काम हुए उसी का काम रोकने के लिए स्वास्थ्य मंत्री को पहले जेल में डाला था और अब मनीष सिसोदिया को जेल में डाल कर क्यों व्यवस्था को चौपट करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें-manish sisodia in jail: सिसोदिया को आज जेल में खाने को मिलेगा हलवा-पूरी और पनीर, व्रत में हुई थी पूछताछ
संजय सिंह ने आगे कहा कि, जांच एजेंसियों के पास जब कोई काम ही नहीं है तो उन्हें कब्रिस्तान में जाकर मुर्दों से भी पूछताछ की इजाजत दे दी दीजिए. वह हड्डियों से भी पूछताछ करें और सबूत जुटाए. 13 तारीख से संसद का सत्र शुरू हो रहा है. संजय सिंह ने कहा कि ईडी और सीबीआई को मुर्दों से भी पूछताछ की छूट देनी चाहिए, यह प्रस्ताव सरकार ले आए. उनका देश के विकास में कोई ध्यान नहीं है. बजट में शिक्षा के लिए दो फीसदी, स्वास्थ्य क्षेत्र में काम के लिए मात्र दो फीसद बजट रखा गया है. क्या देश ऐसे विकास करेगा. जो राज्य सरकारें काम कर रही है उन्हें परेशान किया जा रहा है. उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी कविता को भी ईडी द्वारा समन भेजे जाने पर कहा कि, सिर्फ विपक्ष को परेशान करने की कोशिश की जा रही है.
यह भी पढ़ें-राजघाट पर केजरीवाल ने दी श्रद्धांजलि, सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में नहीं मना रहे होली