नई दिल्ली: बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन "शहंशाह" तो शाहरुख खान "बादशाह" नाम से मशहूर हैं. दोनों ही फिल्म जगत के दिग्गज सुपरस्टर हैं, लेकिन इन दोनों में कौन नंबर वन है, इसे लेकर दोनों के फैंस के बीच अपने पसंदीदा स्टार को अव्वल बताने की होड़ लगी रहती है. कई मौकों पर तो शाहरुख खान कह भी चुके हैं कि वह नंबर वन हैं. वहीं अमिताभ बच्चन के फैंस उन्हें नंबर वन मानते हैं. लेकिन आज हम आपको ऐसी बात बताने जा रहे हैं, जिसमें अमिताभ बच्चन नंबर वन बने हैं, जबकि शाहरुख खान नंबर तीन.
दरअसल, इन दिनों दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले की दौड़ चल रही है. इसमें स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए किरोड़ीमल कॉलेज छात्रों की पहली पसंद के रूप में सामने आया है. बता दें कि यह वही कॉलेज है, जहां से अमिताभ बच्चन ने पढ़ाई की है. वहीं, तीसरे नंबर पर हंसराज कॉलेज है, जहां से शाहरुख खान ने पढ़ाई की है. आइए जानते हैं दिल्ली यूनिवर्सिटी के उन टॉप कॉलेजों के बारे में, जहां छात्रों ने सबसे सबसे ज्यादा आवेदन किया है.
स्टूडेंट्स की दूसरी पसंद हिंदू कॉलेजः डीयू ने अपने सीएसएस (कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम) पोर्टल पर छात्रों की पसंद को लेकर आंकड़े जारी किए हैं. पोर्टल पर छात्रों 1,61,533 ने नॉर्थ कैंपस स्थित किरोड़ीमल कॉलेज को दाखिले के लिए अपनी पहली पसंद के रूप में चुना है. इसके बाद हिंदू कॉलेज को 1,58,548 छात्रों ने, हंसराज कॉलेज को 1,57,162 छात्रों ने, रामजस कॉलेज को 1,56,048 छात्रों ने, श्री वेंकटेश्वर कॉलेज को 1,54,375 छात्रों ने, दयाल सिंह कॉलेज को 1,41,675 छात्रों ने, श्री गुरु तेग बहादुर कॉलेज को 1,36,349 छात्रों ने, आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज को 1,35,773 छात्रों ने, दिल्ली कॉलेज आर्ट्स एंड कॉमर्स को 1,27,633 छात्रों ने रामानुजन कॉलेज 1,27,113 को छात्रों ने पसंद बनाया है. यह डेटा डीयू के दाखिला डीन हनीत गांधी ने शेयर किया है.
कौन से कोर्स है ज्यादा पॉपुलर: कॉलेज के बाद कोर्स को लेकर जारी किए डेटा के अनुसार सबसे ज्यादा छात्र बीकॉम में दाखिला लेना चाहते हैं. आइए जानते हैं सभी कोर्सेज पर एक नजर.
झारखंड ने दिखाई कम रुचि: इसके अलावा विभिन्न बोर्ड को भी लेकर डेटा जारी किया गया है. इसमें सबसे अधिक सीबीएसई बोर्ड के 1,98,490 छात्रों ने डीयू में दाखिले के लिए आवेदन किया है. वहीं, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन 9,413 छात्रों, बिहार स्कूल ऑफ एग्जामिनेशन बोर्ड 7,880 छात्रों, यूपी बोर्ड के 7,622 छात्रों, राजस्थान बोर्ड के 3,568, हरियाणा बोर्ड के 2,490 छात्रों, केरल बोर्ड के 2,354 छात्रों ने, जम्मू कश्मीर बोर्ड के 1,636 छात्रों ने, मध्य प्रदेश बोर्ड 1,595 छात्रों ने और झारखंड एकेडमिक काउंसिल (रांची) के 1,267 छात्रों ने डीयू में दाखिले के लिए आवेदन किया है.
यह भी पढ़ें-Delhi University: स्नातकोत्तर प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू, 17 अगस्त को पहली लिस्ट, जानें पूरा शेड्यूल
यह भी पढ़ें-Explainer: दिल्ली विश्वविद्यालय में ईसीए और खेल कोटे के तहत दाखिले के क्या हैं नियम, जानें डिटेल्स