ETV Bharat / state

दिल्ली: एक दिन में 1 लाख से ज्यादा को लगा टीका, 1112 को दिए गए ऑक्सीजन सिलेंडर - दिल्ली कोरोना वैक्सीनेशन

पूरी दिल्ली में शनिवार को 1 लाख 14 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी गई. वहीं होम आइसोलेशन में रह रहे 1112 लोगों को सभी डीएम ऑफिस की तरफ से ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराई गई.

delhi saturday vaccination report
दिल्ली कोरोना वैक्सीनेशन रिपोर्ट
author img

By

Published : May 9, 2021, 12:14 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटे के दौरान ही 1 लाख 14 हजार 657 लोगों को वैक्सीन दी गई है. दिल्ली में ऑक्सीजन सप्लाई की बात करें, तो औसतन 29 फीसदी सप्लाई ट्रेनों के जरिए आ रही है, वहीं रोडवेज के जरिए औसतन 71 प्रतिशत ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है. कुल मिलाकर हर दिन औसतन 507.5 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई दिल्ली में जारी है.

निजी अस्पतालों में 50% ऑक्सीजन खपत

दिल्ली सरकार की मानें, तो केंद्र सरकार के अस्पतालों ने कुल आवंटित ऑक्सीजन की लगभग 9.39 फीसद खपत की है. वहीं दिल्ली सरकार के अस्पतालों ने 20.20 फीसदी और निजी अस्पतालों ने 50.20 फीसद ऑक्सीजन की खपत की है. शेष 15.67 फीसद ऑक्सीजन आपातकालीन एसओएस कॉल के लिए आरक्षित हैं. 3.03 फीसदी ऑक्सीजन कोटा लोगों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए एकमुश्त जिलों को दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली: घटकर 23.34 फीसदी हुई संक्रमण दर, लगातार पांचवें दिन 300 से ज्यादा मौतें

सबसे ज्यादा पश्चिमी दिल्ली में सिलेंडर वितरण

इस ऑक्सीजन को सिलेंडर के माध्यम से सभी जिलाधिकारी अपने इलाके में होम आइसोलेशन में रह रहे जरूरतमंद लोगों को मुहैया करा रहे हैं. 8 मई को सभी को मिलाकर कुल 1112 से अधिक सिलेंडर वितरित किए गए. सबसे ज्यादा पश्चिमी दिल्ली में 439 सिलेंडर वितरित हुए.

यह भी पढ़ेंः-सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों में ऑक्सीजन आवंटन के लिए टास्क फोर्स का किया गठन

डीएम ऑफिस के जरिए ऑक्सीजन लेने के लिए www.oxygen.jantasamvad.org पर सिलेंडर रिफिलिंग बुक की जा सकती है. लॉकडाउन के दौरान लोगों को खाना मुहैया कराने के लिए भी दिल्ली सरकार की तरफ से पूरी दिल्ली में 174 भूख राहत केंद्र बनाए गए हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटे के दौरान ही 1 लाख 14 हजार 657 लोगों को वैक्सीन दी गई है. दिल्ली में ऑक्सीजन सप्लाई की बात करें, तो औसतन 29 फीसदी सप्लाई ट्रेनों के जरिए आ रही है, वहीं रोडवेज के जरिए औसतन 71 प्रतिशत ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है. कुल मिलाकर हर दिन औसतन 507.5 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई दिल्ली में जारी है.

निजी अस्पतालों में 50% ऑक्सीजन खपत

दिल्ली सरकार की मानें, तो केंद्र सरकार के अस्पतालों ने कुल आवंटित ऑक्सीजन की लगभग 9.39 फीसद खपत की है. वहीं दिल्ली सरकार के अस्पतालों ने 20.20 फीसदी और निजी अस्पतालों ने 50.20 फीसद ऑक्सीजन की खपत की है. शेष 15.67 फीसद ऑक्सीजन आपातकालीन एसओएस कॉल के लिए आरक्षित हैं. 3.03 फीसदी ऑक्सीजन कोटा लोगों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए एकमुश्त जिलों को दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली: घटकर 23.34 फीसदी हुई संक्रमण दर, लगातार पांचवें दिन 300 से ज्यादा मौतें

सबसे ज्यादा पश्चिमी दिल्ली में सिलेंडर वितरण

इस ऑक्सीजन को सिलेंडर के माध्यम से सभी जिलाधिकारी अपने इलाके में होम आइसोलेशन में रह रहे जरूरतमंद लोगों को मुहैया करा रहे हैं. 8 मई को सभी को मिलाकर कुल 1112 से अधिक सिलेंडर वितरित किए गए. सबसे ज्यादा पश्चिमी दिल्ली में 439 सिलेंडर वितरित हुए.

यह भी पढ़ेंः-सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों में ऑक्सीजन आवंटन के लिए टास्क फोर्स का किया गठन

डीएम ऑफिस के जरिए ऑक्सीजन लेने के लिए www.oxygen.jantasamvad.org पर सिलेंडर रिफिलिंग बुक की जा सकती है. लॉकडाउन के दौरान लोगों को खाना मुहैया कराने के लिए भी दिल्ली सरकार की तरफ से पूरी दिल्ली में 174 भूख राहत केंद्र बनाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.