नई दिल्ली : दिल्ली सरकार की ओर से फुल सीटिंग कैपेसिटी की इजाजत मिलने के बाद दिल्ली परिवहन निगम (DTC) बसों में यात्रियों की संख्या 4 लाख से भी ज्यादा बढ़ गई है. पिछले सोमवार की तुलना में बीते दिन यानी 26 जुलाई को DTC की कुल राइडरशिप 15 लाख 22 हजार 444 की रही. पिछले सोमवार यही राइडरशिप 11 लाख 2 हजार 513 की थी.
DTC में जनसंपर्क विभाग के डिप्टी चीफ जनरल मैनेजर R S. Minhas ने बताया कि Delhi Transport Corporation की बसों में 26 जुलाई से ही सरकारी आदेश के बाद फुल सीटिंग कैपेसिटी में यात्रियों को ले जाने की अनुमति मिली है. 26 तारीख को डीटीसी के बेड़े में मौजूद कुल 3760 बसों में सुबह की शिफ्ट में 3442 बसें तो शाम की शिफ्ट में 3384 बसें बाहर गईं. इस दौरान यात्रियों की संख्या के हिसाब से प्रति बस की एवरेज आए 4611 रुपये आई, जबकि इससे पिछले सोमवार यह ₹3450 प्रति बस तक सीमित थी.
ये भी पढे़ं-दिल्ली: अब बसों में 100 फीसदी सीटिंग कैपेसिटी के साथ सफर, यात्रियों ने कहा- अब है सहूलियत
वहीं बीते शुक्रवार के आंकड़ों को देखें तो यहां इस दिन कुल 13,41,702 यात्रियों ने DTC की बस में सफर किया था और यहां पर प्रतिवर्ष आय ₹4000 तक आई थी. बताया गया कि फुल सीटिंग नहीं होने के चलते अब तक लोगों को सीमित संख्या में ही चढ़ाया जा रहा था. हालांकि अब इसकी इजाजत मिल गई है.
ये भी पढे़ं-कल से 100 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगी मेट्रो और बसें, लोग बोले- मिलेगी राहत
DTC स्टाफ को बसों में कोरोना महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क आदि की शर्त का पालन कराने के आदेश दिए गए हैं.
ये भी पढे़ं-साल दर साल बदहाल होती गई डीटीसी को रिवाइवल की आस, 2025 तक रिटायर्ड हो जाएंगी सारी बसें!