ETV Bharat / state

Delhi Unlock: आज से चलेंगी ज्यादा बसें, लॉकडाउन के दौरान घटी थी आउटशेडिंग - दिल्ली में बस संचालन

दिल्ली में अनलॉक (Delhi Unlock) के बाद डीटीसी और क्लस्टर बसों की आउटशेडिंग की संख्या आज से बढ़ा दी जाएगी. लॉकडाउन के दौरान आउटशेडिंग घटी थी.

Delhi Unlock
Delhi Unlock
author img

By

Published : Jun 7, 2021, 10:24 AM IST

Updated : Jun 7, 2021, 10:50 AM IST

नई दिल्ली: यात्रियों की कम होती संख्या को देखते हुए घटाई गई डीटीसी और क्लस्टर बसों की आउटशेडिंग की संख्या आज से बढ़ा दी जाएगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हर डिपो में आज से फ्लीट की ज़्यादातर बसों को निकाला जाएगा. हालांकि, बसों में सोशल डिस्टनसिंग और 50 फीसदी की कैपेसिटी के साथ ही सवारियों को बैठने की इजाज़त है.

पढ़ें- दिल्ली: 50 फीसद क्षमता के साथ मेट्रो दौड़नी शुरू, ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगे बाजार

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 19 अप्रैल के बाद डीटीसी और क्लस्टर बसों की बसों की डिमांड घट गई थी. लिहाजा, बसों की संख्या को भी कम कर दिया गया था. बीते हफ्ते जब फैक्ट्रियों और कंस्ट्रक्शन संबंधी गतिविधियों को खोले जाने की (Delhi Unlock) इजाजत दी गई तो बसों पर भी बोझ बढ़ गया. ऐसे में आज यानी सोमवार से, इस संबंध में डिपो प्रबंधन को आदेश दिए गए हैं.

मौजूदा समय में दिल्ली में डीटीसी के बेड़े में कुल 3762 बसें हैं जबकि क्लस्टर के तहत चलने वाली बसों की संख्या लगभग 3000 है. यूं तो मेट्रो के शुरू हो जाने से बसों का बोझ कम हो जाएगा लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो आज भी बसों पर ही निर्भर रहते हैं. ऐसे में ये लोगों के लिए फायदेमंद कदम होगा.

नई दिल्ली: यात्रियों की कम होती संख्या को देखते हुए घटाई गई डीटीसी और क्लस्टर बसों की आउटशेडिंग की संख्या आज से बढ़ा दी जाएगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हर डिपो में आज से फ्लीट की ज़्यादातर बसों को निकाला जाएगा. हालांकि, बसों में सोशल डिस्टनसिंग और 50 फीसदी की कैपेसिटी के साथ ही सवारियों को बैठने की इजाज़त है.

पढ़ें- दिल्ली: 50 फीसद क्षमता के साथ मेट्रो दौड़नी शुरू, ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगे बाजार

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 19 अप्रैल के बाद डीटीसी और क्लस्टर बसों की बसों की डिमांड घट गई थी. लिहाजा, बसों की संख्या को भी कम कर दिया गया था. बीते हफ्ते जब फैक्ट्रियों और कंस्ट्रक्शन संबंधी गतिविधियों को खोले जाने की (Delhi Unlock) इजाजत दी गई तो बसों पर भी बोझ बढ़ गया. ऐसे में आज यानी सोमवार से, इस संबंध में डिपो प्रबंधन को आदेश दिए गए हैं.

मौजूदा समय में दिल्ली में डीटीसी के बेड़े में कुल 3762 बसें हैं जबकि क्लस्टर के तहत चलने वाली बसों की संख्या लगभग 3000 है. यूं तो मेट्रो के शुरू हो जाने से बसों का बोझ कम हो जाएगा लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो आज भी बसों पर ही निर्भर रहते हैं. ऐसे में ये लोगों के लिए फायदेमंद कदम होगा.

Last Updated : Jun 7, 2021, 10:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.