नई दिल्ली: बीते 2-3 दिनों से हो रही हल्की-फुल्की बारिश और उसके चलते पैदा हुई उमस से आज गुरुवार के दिन दिल्लीवासियों को राहत मिलने के आसार हैं. अनुमान है कि आज राजधानी दिल्ली में मानसून की एंट्री हो जाएगी. हालांकि मॉनसून शुरुआत में कमजोर रह सकता है.
मौसम विभाग ने मॉनसून के समय से पहले आने की भविष्यवाणी कर दी थी. पहले इसके यहां 23 और 24 जून के आसपास आने की संभावनाएं जताई जा रही थी. लेकिन बीच में सिस्टम के कमजोर पड़ने से ये थोड़ा लेट हो गया. प्रादेशिक मौसम केंद्र ने बीते दिन दिल्ली के आसपास के इलाकों में मानसून के पहुंचने की बात कही. जिसके बाद आज शाम तक यहां मॉनसूनी बारिश देखने को मिल सकती है.
अच्छी प्री-मानसून बारिश के आसार
वहीं, मौसम विभाग ने एक अच्छी प्री-मानसून बारिश की बात भी कही थी. हालांकि बीते 2 दिनों में ऐसा देखने को नहीं मिला है. बीते दिन बुधवार को भी यहां सफदरजंग ऑब्जर्वेटरी में बारिश दर्ज की गई. अन्य जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई. जिसने उमस भी बढ़ाई. बुधवार को यहां अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 3 डिग्री कम है.
मौसम विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को दिल्ली के अधिकतम तापमान के 36 साल है. 30 डिग्री तक पहुंचने की संभावनाएं जताई है. बताया गया कि यहां हल्की से मध्यम गति की बारिश देखने को मिल सकती है. जुलाई के महीने में यहां अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही है.