नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के सर्वोदय कन्या विद्यालय तुगलकाबाद गांव में मतदान संख्या 50, 51, 52, 53 और 54 को मॉडल बूथ बनाया गया है. यहां के बूथ को फूलों और बैलून से सजाया गया है.
साथ ही टेंट भी लगाए गए हैं. वहीं बूथ को काफी खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. आपको बता दें दिल्ली विधानसभा में आज चुनाव का दिन है. मतदान सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक चलेंगे. दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए आज सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है.
इस चुनावी मुकाबले में सत्ता में काबिज AAP, बीजेपी और कांग्रेस मुख्य रूप से मैदान में हैं. इस चुनाव में प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. दिल्ली के मतदाता आज तय करेंगे कि दिल्ली की सत्ता पर कौन सी पार्टी काबिज होगी. साथ ही आपको बता दें कि चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.