नई दिल्ली: कोरोना के मद्देनज़र अस्पतालों में सुविधाओं की पड़ताल के लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर सभी राज्यों के अस्पतालों में मंगलवार को मॉक ड्रिल (Mock drills held in hospitals in Delhi NCR) हो रहा है. दिल्ली सरकार के अस्पताल एलएनजेपी में दोपहर 12 बजे इस मॉक ड्रिल के दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वहां की तैयारियों का जायजा (Deputy CM Manish Sisodia reviewed preparations) लिया. एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुरेश कुमार ने उन्हें अस्पताल पहुंचे मरीजों के आइसोलेशन वार्ड में इंतजार करने, फिर कोरोना वार्ड में भर्ती करने और अस्पताल द्वारा तुरंत चिकित्सा सुविधा देने के सम्बंध में लाइव डेमो के जरिये बताया.
सिसोदिया ने कहा कि कोरोना का नया वेरिएंट बीएफ.7 (Omicron Subvariants BF.7) विश्व के कई देशों में तेजी से फैल रहा है. दिल्ली में कोरोना का नया वेरिएंट फैले या इससे किसी प्रकार की आपातस्थिति पैदा हो इससे निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने युद्धस्तर पर काम करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के अस्पताल, हमारे मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ इस महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसलिए हमारे नागरिकों को इससे डरने की नहीं बल्कि अलर्ट रहने की जरूरत है. उन्होंने साझा किया कि हमारे अस्पतालों में जरुरी दवाइयों की कमी न हो इसके लिए स्वास्थ्य निदेशालय को 104 करोड़ रुपये का अतिरिक्त फंड भी दिया जायेगा, ताकि अस्पतालों में दवाइयों की कमी न हो.
सिसोदिया ने अस्पताल इंचार्जों को निर्देश दिए कि वे अपने अस्पतालों में सभी जरुरी दवाइयों का पूरा स्टॉक मेंटेन रखें ताकि जरुरत पड़ने पर इसकी कमी न हो. उन्होंने कहा कि कोविड के पिछले अनुभवों से हमने बहुत कुछ सीखा है और इससे सरकार को भविष्य के लिए बेहतर तैयारी करने में मदद मिलेगी. हमने सभी तैयारियों और संभावित मामलों को लेकर अस्पतालों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. वहीं मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल में मॉक ड्रिल किया गया.
स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार मंगलवार को दिल्ली सहित देश के सभी राज्यों में कोरोना से संबंधित तैयारियों का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन भी किया जा रहा है. दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों में इस मॉक ड्रिल का आयोजन हो रहा है, जिसमें अस्पताल में कोरोना से जुड़ी हर छोटी-बढ़ी चीज का गहनता से परीक्षण किया जा रहा है. मॉक ड्रिल का फोकस अस्पतालों की बेड्स की क्षमता, ह्यूमन-रिसोर्स क्षमता, रेफरल रिसोर्सेज, अस्पतालों की टेस्टिंग क्षमता, मेडिकल सामग्रियों की उपलब्धता, टेलीमेडिसिन सेवाओं, ऑक्सीजन आदि पर है.
ये भी पढ़ें: देश में coronavirus संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी
नोएडा के कई अस्पतालों में मॉक ड्रिल: वहीं इस कड़ी में नोएडा के कई अस्पतालों में मॉक ड्रिल किया गया है, जिसमें खासतौर से सेक्टर-39 स्थित कोविड अस्पताल में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ द्वारा पीपीई किट पहनकर मरीज को तत्काल इलाज किस प्रकार किया जाए इसकी पूरी तैयारी की गई. इसके अलावा जनपद के करीब 9 केंद्रों पर कोरोना की टीम पहुंचकर तैयारियों का जाएजा लिया.
सरकारी अस्पताल में बिस्तर, दवाइयां, ऑक्सीजन, मेडिकल उपकरण के साथ ही अन्य चीजों का भी आकलन किया गया. मॉक ड्रिल के दौरान लखनऊ से भी स्वास्थ विभाग की टीम नोएडा पहुंची हुई है. कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरीके से खुद को अलर्ट पर रखने का प्रयास करने में जुटी है. मरीज को तत्काल ट्रीटमेंट और सुविधाएं मुहैया की जा सकें इसके लिए हर स्तर पर तैयारियां पूरी की जा रही हैं. मॉक ड्रिल के दौरान संचारी रोग के डायरेक्टर डॉक्टर एके सिंह ने कहा कि कोरोना के एक भी मरीज को किसी भी हालत में हमारे पास आता है तो हम उसे लूज नहीं करेंगे. सिस्टम में कुछ चीजें नहीं थीं, उसे अब धीरे-धीरे पूरा कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में कोरोना मॉक ड्रिल का किया निरीक्षण
गाजियाबाद के कई अस्पतालों में अधिकारियों ने लिया इंतजामों का जाएजा: वहीं गाजियाबाद में भी कई अस्पतालों में कोरोना के मद्देनजर उच्च अधिकारियों ने जाएजा लिया. उत्तर प्रदेश के संचारी रोग विभाग (Communicable Diseases Department) के संयुक्त निदेशक डॉ. विकास सिंघल (Joint Director Dr. Vikas Singhal) ने मंगलवार को गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भवतोष शंखधर, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आर के गुप्ता समेत स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारियों के साथ संयुक्त अस्पताल, जिला एमएमजी अस्पताल समेत कई चिकित्सा संस्थाओं का निरीक्षण किया. डॉ. विकास सिंघल ने निरीक्षण के दौरान सरकारी अस्पताल में कोरोना के नए वेरिएंट से बचाव और उपचार के लिए इंतजामों को बारीकी से परखा. उन्होंने दोनों अस्पतालों में मौजूद ऑक्सीजन प्लांट को भी देखा गया.
ये भी पढ़ें: म्यामांर से दिल्ली आए चार यात्री कोरोना पॉजिटिव, RML अस्पताल में भर्ती