नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. 16 साल की एक नाबालिग लड़की ने घर की छत पर बच्चे को जन्म दिया और जन्म के बाद नवजात को छत से नीचे फेंक दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह नवजात की जान बचाई.
पीसीआर को मिली थी कॉल
दिल्ली पुलिस की पीसीआर को एक कॉल मिली थी कि बुराड़ी इलाके में एक नवजात कपड़े में लिपटा पड़ा है. कॉल मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां नवजात बच्चा कपड़े में लपेटा मिला. पुलिस टीम ने नवजात बच्चे को कब्जे में लेकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार चल रहा है.
सीसीटीवी से हुआ खुलासा
मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने नवजात के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी. जिसके बाद इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया तो हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. सीसीटीवी फुटेज में एक लड़की नजर आई जो पॉलिथीन से निकालकर नवजात को एक कपड़े में लपेट कर रख देती है. सीसीटीवी के आधार पर लड़की की पहचान कर जब उससे पूछताछ की गई तो लड़की ने हैरान कर देने वाले खुलासे किए. लड़की ने उस इलाके में राशन की दुकान चलाने वाले 60 वर्षीय व्यक्ति पर बहला फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया, जिस कारण वह गर्भवती हो गई. जब उसकी मां को शक हुआ तो उसने झूठ बोल दिया और घर की छत पर अपने बच्चे को जन्म दिया.
आरोपी हुआ गिरफ्तार
लड़की ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि जन्म देने के बाद उसने नवजात बच्चे को पॉलिथीन में बांधकर छत से नीचे फेंक दिया, लेकिन बच्चा ज्यादा रोने लगा. उसके बाद लड़की ने पॉलिथीन से बच्चे को निकाल कर सुरक्षित जगह रख कर वापस घर चली गई. इस पूरे घटनाक्रम के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं बच्चे का इलाज चल रहा है.