नई दिल्ली: दिल्ली के वजीराबाद थाना इलाके में एक महिला और उसके बेटे द्वारा जबरन बच्चा छीनने का मामला सामने आया है. परिवार ने बुराड़ी विधानसभा के वार्ड नम्बर 10 के आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पर बच्चा अपहरण कराने का आरोप लगाया है. परिवार के बयान के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुट गई.
वजीराबाद थाना इलाके के बंगाली कॉलोनी में रहने वाले शैलेश कुमार राय ने वजीराबाद थाना पुलिस को सूचना दी कि उनके भाई बृजेश राय भाजपा से निगम प्रत्याशी हैं और लगातार इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. चुनाव प्रचार में उनका पूरा परिवार व्यस्त है. उन्होंने अपने कार्यालय पर एक नौकर रखा हुआ है जिसका नाम कुशल बहादुर शाक्या है, जो बच्चे की देखभाल करता है.
उन्होंने बताया कि प्रचार में जाने के बाद शिकायतकर्ता का दो वर्षीय बेटा आहान उनके नौकर कुशल बहादुर के पास था. इसी दौरान एक अज्ञात महिला अपने बेटे के साथ मिलकर उसके नौकर(child kidnapping case) से बेटे को छीनने की कोशिश करने लगी. इस दौरान उनका ड्राइवर आशीष भी वहां आ गया और बच्चे को बचाने की कोशिश करने लगा. इस झड़प के दौरान ड्राइवर को चोट लग गई.
इस हादसे के बाद बच्चे को सकुशल महिला से छुड़ा लिया गया और उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया है, जबकि महिला का बेटा घटना के बाद से फरार है. पीड़ित परिवार ने अपने बच्चे चोरी का शक झड़ौदा वार्ड से ही आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गगनदीप चौधरी के पिता कुलदीप चौधरी पर जताया है. शिकायतकर्ता ने कहा कि कुलदीप चौधरी इलाके का दबंग हैं और उसकी इलाके में बाहुबली की छवि है. उसने चुनाव में जीतने के लिए इस तरह की वारदात करवाई है.
ये भी पढ़ें: सत्येंद्र जैन को रेपिस्ट दे रहे मसाज, दिल्ली लंदन बनी नहीं, तिहाड़ बना थाईलैंड: शहजाद पूनावाला
पुलिस को मामले की पड़ताल के दौरान पता चला कि शिकायतकर्ता के बेटे को छीनने वाली महिला का नाम अंजू (52) है, जो मानसिक रूप से परेशान हैं. कुछ साल पहले महिला के बेटे की मौत हो गई थी, जिसके बाद से तनाव में है. फिलहाल आरोपी महिला पुलिस की गिरफ्त में है और उसका बेटा फरार है. पुलिस ने शिकायतकर्ता परिवार के शिकायत के आधार पर नाबालिग बच्चे की किडनैपिंग का मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप