नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने मेयर चुनाव को लेकर सदन की कार्यवाही 10 फरवरी को रखने का प्रस्ताव दिया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से सोमवार को बताया कि भले ही केजरीवाल सरकार ने अगले महीने के पहले हफ्ते में तीन तारीखों का सुझाव दिया हो, लेकिन एमसीडी ने अपनी एक तारीख का प्रस्ताव रखा है.
बता दें, हंगामे के कारण दोनों बार कार्यवाही स्थगित कर दी गई और इस दौरान मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव नहीं हो पाया था. पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि आम आदमी पार्टी की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने समयबद्ध तरीके से मेयर का चुनाव कराने की मांग को लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिसे कोर्ट ने सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर लिया है.
दिल्ली सरकार के एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया, ''एमसीडी ने 10 फरवरी का प्रस्ताव दिया है. दिल्ली सरकार ने तीन तारीखों- तीन फरवरी, चार और छह फरवरी का सुझाव दिया है और एलजी से उनमें से किसी एक को चुनने का अनुरोध किया है.''
एमसीडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि एलजी विनय सक्सेना से मेयर के चुनाव के लिए एक और सत्र बुलाने का अनुरोध किया गया है. 6 जनवरी और 24 जनवरी को मेयर का चुनाव नहीं किया जा सका था. इस दौरान आप और भाजपा पार्षदों के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी. इस कारण मेयर के चुनाव की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी. इस पर आम आदमी पार्टी के पार्षदों और विधायकों ने विरोध जताया.