नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एमसीडी में नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वित्तीय वर्ष 2022-23 के मद्देनजर संपत्ति कर भरने की अंतिम तारीख को 15 जुलाई तक के लिए आगे बढ़ा दिया है. साथ ही 15 जुलाई की तारीख से पहले संपत्ति कर भरने वाले सभी संपत्ति कर धारकों को निगम के द्वारा अतिरिक्त छूट भी संपत्ति कर में दी जा रही है. निगम के अधिकारियों को इस बाबत निर्देश भी जारी कर दिया कि संपत्ति करने आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इस बात का विशेष ख्याल रखा जाए.
राजधानी दिल्ली में एकीकृत हो चुकी एमसीडी के द्वारा लगातार अपनी आर्थिक बदहाली की स्थिति को दूर करने के मद्देनजर कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली नगर निगम द्वारा लगातार संपत्ति कर के क्षेत्र में ना सिर्फ लोगों को जागरूक किया जा रहा है, बल्कि अधिक से अधिक लोगों को संपत्ति कर भरने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली नगर निगम ने संपत्ति कर भरने की अंतिम आखिरी तारीख बढ़ा कर अब 15 जुलाई 2022 कर दी है. निगम के अधिकारियों विशेष तौर पर यह निर्देश भी जारी किया गया है कि संपत्ति कर जमा कराने आने वाले लोगों किसी प्रकार की कोई मुश्किल ना हो और उनके संपत्ति कर आसानी से जमा हो जाए, ये सुनिश्चित किए जाएं. साथ ही निगम के द्वारा अपने सभी जोनल कार्यालयों के अंदर कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करने का निर्देश भी दिया गया.
![MCD extends date for paying property tax](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/dl-ndl-01-mcddelhi-vis-7206718_01072022093842_0107f_1656648522_537.jpg)
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप