नई दिल्ली: दिल्ली BJP के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने एक बार फिर दिल्ली नगर निगम के काम काज के तरीके पर सवाल खड़े करते हुए मेयर शैली ओबेरॉय को घेरा है. उन्होंने कहा कि चाहे शिक्षा हो या स्वास्थ्य, आम आदमी पार्टी के नेताओं को लगता है कि केवल इमारतों की मरम्मत और नवीनीकरण से सेवाओं में सुधार हो सकता है.
उन्होंने कहा कि अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और दिल्ली सरकार के मंत्रियों की तरह महापौर डॉ. शैली ओबेरॉय ने भी अपने राजनीतिक एजेंडे के तहत हर दिन एक नई घोषणा की आदत बना ली है. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले तक महापौर अपनी शिक्षा मंत्री आतिशी के साथ एमसीडी के शिक्षा ढांचे में सुधार पर तो खूब बोल रही थीं, लेकिन गत सप्ताह निगम स्कूलों में परिक्षा पत्रों, टी.एल.एम. के साथ ही साप्ताहिक पाठ्यचर्या गतिविधियों के लियें मात्र रूपये 4 प्रति छात्र प्रति माह के आवंटन ने इनकी पोल खोल दी है.
प्रवक्ता ने कहा कि महापौर ने स्वास्थ्य संस्थानों के लियें रुपये 54 करोड़ एवं 63 करोड़ के आवंटन की घोषणा की जिससे 7 एमसीडी अस्पतालों और लगभग 270 मातृत्व केंद्रों और औषधालयों के इमारत ढांचा सुधार होगा. BJP के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर का कहना है कि इस पैसे से वह एमसीडी स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों के निर्माण के बुनियादी ढांचे में सुधार करेंगी लेकिन असली समस्या डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ की कमी और परीक्षण सुविधाओं एवं दवाओं की आपूर्ति की कमी है.
कपूर ने कहा है कि अगर महापौर एमसीडी अस्पतालों में सुधार के लिए गंभीर हैं तो उन्हें एमसीडी अस्पतालों में डॉक्टरों, पैरा मेडिक्स की नियुक्ति के साथ-साथ दवाओं और परीक्षण सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए, न कि केवल भवन की मरम्मत पर जोर देना चाहिए.
ये भी पढ़ें : दिल्ली सरकार के स्कूलों में छात्रों के साथ बढ़ते अवांछित मामलों के लिए शिक्षा मंत्री दोषी: बांसुरी स्वराज