नई दिल्ली: मौजूदा स्थिति में डिजिटल भुगतान और डिजिटल तकनीक को बढ़ावा देने के लिए मास्टर कार्ड छोटे व्यापारी को 250 करोड़ रुपए का ऋण देगा. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के साथ मिलकर मास्टर कार्ड की तरफ से यह घोषणा की गई है. छोटे व्यापारियों को कोरोना महामारी के चलते हुए नुकसान से उभरने के लिए उन्हें 250 करोड रुपए का आर्थिक पैकेज की घोषणा की गई है.
वही कैट के तरफ से पिछले साल से ही राष्ट्रीय कैशलेस अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 1 करोड़ से ज्यादा व्यापारियों ने डिजिटल भुगतान को स्वीकार कर इस तकनीक से हर एक को जोड़ने का लक्ष्य रखा है. जिसके बाद अब कैट और मास्टर कार्ड के प्रयासों से इस अभियान को देश भर में लगभग 35 फ़ीसदी छोटे व्यापारियों से जोड़ा गया है. इसके साथ ही 250 करोड रुपए के ऋण की घोषणा के अंतर्गत कैट की साझेदारी के साथ छोटे व्यापारी जैसे किराना स्टोर, कपड़ा, मेडिकल आदि व्यापारियों को जोड़ने के प्रयास किए जाएंगे.
महामारी के बीच व्यापार को मिलेगी गति
इसको लेकर मास्टरकार्ड के दक्षिण एशिया के डिवीजन अध्यक्ष पौरुष सिंह ने बताया कि मास्टरकार्ड अपने नेटवर्क, ज्ञान, प्रौद्योगिकी और भागीदारी का लाभ भारत के व्यापारियों को देने तथा उनके व्यवसाय को बढ़ाने के लिए मदद करेगा.इसके अलावा कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि कोरोना के कारण राष्ट्र लॉकडाउन से देश भर के व्यापारियों को बड़ी क्षति हुई है, ऐसे में दोबारा से व्यापार को पटरी पर लाने के लिए ये ऋण मददगार साबित होगा.