ETV Bharat / state

सेंट्रल पार्क में 'एक शाम शहीदों के नाम', देशभक्ति के रंग में सराबोर हुए लोग - सेंट्रल पार्क में शहीदी दिवस

हर साल 23 मार्च को शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देशभक्ति को लेकर कई प्रस्तुतियां दी गईं.

Martyrdom Day Program in Central Park
शहीदी दिवस
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 11:03 PM IST

नई दिल्ली: हर साल 23 मार्च को शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसी कड़ी में दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देशभक्ति को लेकर कई प्रस्तुतियां दी गईं.

सेंट्रल पार्क में 'एक शाम शहीदों के नाम'

देशभक्ति के रंगों से सराबोर हुए लोग

दिल्ली सरकार के साहित्य कला परिषद की तरफ से अलग-अलग देशभक्ति गीतों को लेकर प्रस्तुतियां दी गई, कार्यक्रम में तमाम लोग शामिल हुए और पूरा माहौल देश भक्ति के रंग में सराबोर नजर आया. दिल्ली सरकार पहले से ही आजादी के 75 साल होने पर कार्यक्रम आयोजित कर रही है, इससे पहले सेंट्रल पार्क में 12 मार्च को आजादी के 75 साल के लिए कार्यक्रम की शुरुआत की गई.

इस खबर पर भी डालें नजर- आज तक क्यों नहीं मिला भगत सिंह को शहीद का दर्जाः प्रपौत्र यादवेंद्र सिंह

लगाई गईं भगत सिंह की पुरानी तस्वीरें

दिल्ली सरकार की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में भगत सिंह अभिलेखागार व संसाधन केंद्र की तरफ से भी भगत सिंह की प्राचीन तस्वीरें और उनसे जुड़ी यादों की प्रस्तुति लगाई गई हैं. साथ ही तमाम स्वतंत्रता सेनानियों को भी यहां दिखाया गया है, जिससे कि दिल्लीवासी आजादी के 75 साल पूरे होने पर इस आजादी के लिए बलिदान हुए लोगों के इतिहास को करीब से जान सकें.

बजट में हुई थी घोषणा
बता दें दिल्ली सरकार ने अपने बजट में ही घोषणा कर चुकी है कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह से जुड़े विचारों, उनकी यादों को हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए, युवाओं को उनसे जुड़े विचारों और उनके महान कामों को बताने के लिए दिल्ली में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, इसके लिए सरकार ने बजट में अलग से 10 करोड़ रुपये दिए जाने की भी घोषणा की है. इसके साथ ही पूरी दिल्ली में 500 तिरंगे लगाए जाएंगे.

नई दिल्ली: हर साल 23 मार्च को शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसी कड़ी में दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देशभक्ति को लेकर कई प्रस्तुतियां दी गईं.

सेंट्रल पार्क में 'एक शाम शहीदों के नाम'

देशभक्ति के रंगों से सराबोर हुए लोग

दिल्ली सरकार के साहित्य कला परिषद की तरफ से अलग-अलग देशभक्ति गीतों को लेकर प्रस्तुतियां दी गई, कार्यक्रम में तमाम लोग शामिल हुए और पूरा माहौल देश भक्ति के रंग में सराबोर नजर आया. दिल्ली सरकार पहले से ही आजादी के 75 साल होने पर कार्यक्रम आयोजित कर रही है, इससे पहले सेंट्रल पार्क में 12 मार्च को आजादी के 75 साल के लिए कार्यक्रम की शुरुआत की गई.

इस खबर पर भी डालें नजर- आज तक क्यों नहीं मिला भगत सिंह को शहीद का दर्जाः प्रपौत्र यादवेंद्र सिंह

लगाई गईं भगत सिंह की पुरानी तस्वीरें

दिल्ली सरकार की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में भगत सिंह अभिलेखागार व संसाधन केंद्र की तरफ से भी भगत सिंह की प्राचीन तस्वीरें और उनसे जुड़ी यादों की प्रस्तुति लगाई गई हैं. साथ ही तमाम स्वतंत्रता सेनानियों को भी यहां दिखाया गया है, जिससे कि दिल्लीवासी आजादी के 75 साल पूरे होने पर इस आजादी के लिए बलिदान हुए लोगों के इतिहास को करीब से जान सकें.

बजट में हुई थी घोषणा
बता दें दिल्ली सरकार ने अपने बजट में ही घोषणा कर चुकी है कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह से जुड़े विचारों, उनकी यादों को हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए, युवाओं को उनसे जुड़े विचारों और उनके महान कामों को बताने के लिए दिल्ली में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, इसके लिए सरकार ने बजट में अलग से 10 करोड़ रुपये दिए जाने की भी घोषणा की है. इसके साथ ही पूरी दिल्ली में 500 तिरंगे लगाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.