ETV Bharat / state

MCD Election 2022 : रोहिणी से भाजपा की टीम आप में शामिल, दुर्गेश बोले- रोहिणी भी जीतेंगे - रोहिणी क्षेत्र से बीजेपी का कुनबा आम आदमी पार्टी

दिल्ली एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election 2022) में एक्जिट और एंट्री का खेल जारी है. इसी कड़ी में रोहिणी क्षेत्र से बीजेपी का कुनबा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गया. एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक (MCD in-charge Durgesh Pathak) ने सभी को आम आदमी पार्टी में शामिल कराया. अब ये सभी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे.

delhi news
भाजपा की बड़ी टीम आप में शामिल
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 8:35 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election 2022) को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. वहीं दूसरी तरफ एमसीडी चुनाव में एक्जिट और एंट्री का खेल भी जारी है. दरअसल, पार्टी से नाराज कार्यकर्ता दूसरी पार्टी का दामन थाम रहे हैं. इस कड़ी में सोमवार को पूर्व विधानसभा प्रतिपक्ष और वर्तमान भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता के रोहिणी क्षेत्र का बड़ा कुनबा आम आदमी पार्टी ( में शामिल हो गया. एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक (MCD in-charge Durgesh Pathak) ने सभी को आम आदमी पार्टी में शामिल कराया. इस दौरान सभी ने संकल्प लिया कि वह रोहिणी इलाके के सभी सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे और एमसीडी में केजरीवाल की सरकार बनाने में सहयोग करेंगे.

रोहिणी से भाजपा के जो नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हुआ है, वह है पंकज गुप्ता, विपुल सोनिया बंसल , रमेश जैन, राहुल कादयान, मनीष बोहरा महिला मोर्चा की वाइस प्रेसिडेंट ने आम आदमी का दामन थामा है. भाजपा की ये पूरी टीम अब आम आदमी पार्टी के साथ काम करेगी.

भाजपा की बड़ी टीम आप में शामिल

आप में शामिल हुए रोहिणी वार्ड 53 से मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा की हम तन मन धन से भाजपा से जुड़े रहे, उन्होंने कहा की हमने जमीनी स्तर पर काम किया, लेकिन भाजपा ऐसे उम्मीदवार को खड़ा कर देती है जिस पर भ्रष्टाचार का मामले हैं और उम्मीदवार भी बाहर से हमारे सर पर बिठा दिया जाता है. जब हम पूछते हैं तो कहा जाता है कि इनके लिए अब काम करो.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में आज से प्रगति मैदान में 41वें ट्रेड फेयर की होगी शुरुआत, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल करेंगे उद्घाटन

उन्होंने कहा कि हम आप में शामिल हुए हैं इसका टिकट का मुद्दा नहीं है. आज एक उम्मीद से आप में शामिल हुए हैं. जो हमारी पुरानी पार्टी भाजपा हमें सम्मान नहीं दे पाई. वह सम्मान हमें आप से मिले.

एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव में 93 फीसदी टिकट अपने पुराने कार्यकर्ता को दिया है. यह वह कार्यकर्ता हैं जो अन्ना आंदोलन में साथ थे. 2017 के चुनाव में जो लगे उन्हें टिकट दिया गया है. वार्ड के अध्यक्ष को टिकट दिया गया है. मैं भाजपा से आए सभी साथियों को विश्वास दिलाता हूं कि एक साथ मिलकर दिल्ली की जनता के लिए काम करेंगे.

ये भी पढ़ें : MCD Election 2022: चुनाव के कारण बाजार में लौटी रौनक, बढ़ी चुनाव प्रचार सामग्री की मांग

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव (Delhi MCD Election 2022) को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. वहीं दूसरी तरफ एमसीडी चुनाव में एक्जिट और एंट्री का खेल भी जारी है. दरअसल, पार्टी से नाराज कार्यकर्ता दूसरी पार्टी का दामन थाम रहे हैं. इस कड़ी में सोमवार को पूर्व विधानसभा प्रतिपक्ष और वर्तमान भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता के रोहिणी क्षेत्र का बड़ा कुनबा आम आदमी पार्टी ( में शामिल हो गया. एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक (MCD in-charge Durgesh Pathak) ने सभी को आम आदमी पार्टी में शामिल कराया. इस दौरान सभी ने संकल्प लिया कि वह रोहिणी इलाके के सभी सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे और एमसीडी में केजरीवाल की सरकार बनाने में सहयोग करेंगे.

रोहिणी से भाजपा के जो नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हुआ है, वह है पंकज गुप्ता, विपुल सोनिया बंसल , रमेश जैन, राहुल कादयान, मनीष बोहरा महिला मोर्चा की वाइस प्रेसिडेंट ने आम आदमी का दामन थामा है. भाजपा की ये पूरी टीम अब आम आदमी पार्टी के साथ काम करेगी.

भाजपा की बड़ी टीम आप में शामिल

आप में शामिल हुए रोहिणी वार्ड 53 से मंडल अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा की हम तन मन धन से भाजपा से जुड़े रहे, उन्होंने कहा की हमने जमीनी स्तर पर काम किया, लेकिन भाजपा ऐसे उम्मीदवार को खड़ा कर देती है जिस पर भ्रष्टाचार का मामले हैं और उम्मीदवार भी बाहर से हमारे सर पर बिठा दिया जाता है. जब हम पूछते हैं तो कहा जाता है कि इनके लिए अब काम करो.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में आज से प्रगति मैदान में 41वें ट्रेड फेयर की होगी शुरुआत, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल करेंगे उद्घाटन

उन्होंने कहा कि हम आप में शामिल हुए हैं इसका टिकट का मुद्दा नहीं है. आज एक उम्मीद से आप में शामिल हुए हैं. जो हमारी पुरानी पार्टी भाजपा हमें सम्मान नहीं दे पाई. वह सम्मान हमें आप से मिले.

एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव में 93 फीसदी टिकट अपने पुराने कार्यकर्ता को दिया है. यह वह कार्यकर्ता हैं जो अन्ना आंदोलन में साथ थे. 2017 के चुनाव में जो लगे उन्हें टिकट दिया गया है. वार्ड के अध्यक्ष को टिकट दिया गया है. मैं भाजपा से आए सभी साथियों को विश्वास दिलाता हूं कि एक साथ मिलकर दिल्ली की जनता के लिए काम करेंगे.

ये भी पढ़ें : MCD Election 2022: चुनाव के कारण बाजार में लौटी रौनक, बढ़ी चुनाव प्रचार सामग्री की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.