नई दिल्ली: गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा राजौरी गार्डन के अध्यक्ष हरमनजीत सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा द्वारा सिख मुद्दों के समाधान के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की है. सरदार हरमनजीत सिंह ने कहा कि पहले जब मनजिंदर सिंह सिरसा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष थे तो उन्होंने सिखों से जुड़े हर मुद्दे को मजबूती से उठाकर उनके हल के लिए प्रयास किया करते थे और अब भाजपा में रहकर सिखों के मुद्दों को सुलझाने के लिए गंभीर प्रयास कर रहे हैं.
सिखों से जुड़े मसलों पर अच्छी पकड़: उन्होंने याद दिलाया कि सरदार सिरसा के नेतृत्व में दिल्ली कमेटी द्वारा किसान आंदोलन के दौरान महत्वपूर्ण योगदान दिया गया तथा हिरासत में लिए गए किसानों को कानूनी सहायता मुहैया करवाने के लिए वैश्विक स्तर पर भी उनकी प्रशंसा हुई. वहीं कोरोना काल में जब सब कुछ बंद था तो मनजिंदर सिंह सिरसा के नेतृत्व में मानवता के लिए सेवा निभाई गई. असहाय लोगों को भोजन और रहने की व्यवस्था भी करवाई थी. उन्होंने कहा कि सिखों से जुड़े किसी भी मसले पर सरदार सिरसा की अच्छी पकड़ है.उन्होंने उम्मीद जताई कि इसी प्रकार सरदार सिरसा भविष्य में भी निरंतर सिख कौम की सेवा करते रहेंगे.
सिख नेताओं का प्रमुख चेहरा: आपको बता दें कि भाजपा के सिख नेताओं में मनजिंदर सिंह सिरसा प्रमुख चेहरा हैं. कुछ ही दिनों पहले BJP ने सिरसा को पार्टी में बड़ी जिम्मेदापरी सौंपी है. किसान आंदोलन के बाद, लगभग डेढ़ साल पहले दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान पद से इस्तीफा देकर BJP जॉइन करने वाले सिरसा को पार्टी ने अपना राष्ट्रीय सचिव बनाया है.
यह भी पढ़ें-DSGMC प्रमुख का दिल्ली सरकार पर आरोप- पंजाबी भाषा को खत्म करने की साजिश