ETV Bharat / state

शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए मनीष सिसोदिया को मिला महात्मा पुरस्कार

author img

By

Published : Jan 31, 2021, 12:48 AM IST

महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि के अवसर पर शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए महात्मा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इसके साथ ही विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी, अभिनेत्री शबाना आजमी सहित अन्य प्रमुख लोगों को भी 'महात्मा पुरस्कार' से सम्मानित किया गया.

manish-sisodia-received-mahatma-award-for-outstanding-contribution-to-education
शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए मनीष सिसोदिया को मिला महात्मा पुरस्कार

नई दिल्ली: महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 'महात्मा पुरस्कार' दिया गया. यह पुरस्कार शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है. इसके साथ ही विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी, अभिनेत्री शबाना आजमी सहित अन्य प्रमुख लोगों को भी 'महात्मा पुरस्कार' से सम्मानित किया गया.

शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए मनीष सिसोदिया को मिला महात्मा पुरस्कार

सिर्फ पांच फीसदी छात्रों को मिली अच्छी शिक्षा

मनीष सिसोदिया ने कहा कि देश के आजादी के बाद शिक्षा पर कार्य जरूर हुआ लेकिन उसका लाभ महज 5 फ़ीसदी छात्रों को ही मिला है, जबकि 95 फ़ीसदी छात्र अच्छी शिक्षा से वंचित रह गए हैं. दिल्ली सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि शिक्षा का आधार मजबूत हो और हर बच्चा शिक्षित हो सके. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार गांधी जी के सपनों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है.

शिक्षा ऐसी कि विदेशी भी पढ़ने आएं
वहीं मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज भारत के अधिकतर अभिभावक यह सपना देखते हैं कि उनके बच्चे उच्च शिक्षा के लिए हार्वर्ड और ऑक्सफोर्ड जैसे विश्वविद्यालयों में जाए, लेकिन दिल्ली सरकार का यह सपना है कि वह अपनी शिक्षा पद्धति को इतना मजबूत करें कि आने वाले समय में अमेरिका, जापान, ब्रिटेन जैसे देश के अभिभावक अपने बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए भारत के किसी शहर में भेजने का सपना देखें. उन्होंने कहा कि जिस दिन हम दुनिया के लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर देंगे, उस दिन वास्तव में महात्मा गांधी का सपना पूरा होगा और भारत पूरे विश्व का नेतृत्व करेगा.

आदित्य बिड़ला समूह ने की थी महात्मा पुरस्कार की शुरुआत

बता दें कि महात्मा पुरस्कार की शुरुआत आदित्य बिड़ला समूह द्वारा की गई थी. यह पुरस्कार सामाजिक कार्य और कोरोना काल के समय किए गए प्रयासों के लिए प्रदान किया जाता है, जिसका उद्देश्य अच्छे कार्य करके समाज में परिवर्तन लाने वाले व्यक्तियों हुआ संस्थाओं को सम्मानित करना है.

नई दिल्ली: महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 'महात्मा पुरस्कार' दिया गया. यह पुरस्कार शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है. इसके साथ ही विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी, अभिनेत्री शबाना आजमी सहित अन्य प्रमुख लोगों को भी 'महात्मा पुरस्कार' से सम्मानित किया गया.

शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए मनीष सिसोदिया को मिला महात्मा पुरस्कार

सिर्फ पांच फीसदी छात्रों को मिली अच्छी शिक्षा

मनीष सिसोदिया ने कहा कि देश के आजादी के बाद शिक्षा पर कार्य जरूर हुआ लेकिन उसका लाभ महज 5 फ़ीसदी छात्रों को ही मिला है, जबकि 95 फ़ीसदी छात्र अच्छी शिक्षा से वंचित रह गए हैं. दिल्ली सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि शिक्षा का आधार मजबूत हो और हर बच्चा शिक्षित हो सके. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार गांधी जी के सपनों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है.

शिक्षा ऐसी कि विदेशी भी पढ़ने आएं
वहीं मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज भारत के अधिकतर अभिभावक यह सपना देखते हैं कि उनके बच्चे उच्च शिक्षा के लिए हार्वर्ड और ऑक्सफोर्ड जैसे विश्वविद्यालयों में जाए, लेकिन दिल्ली सरकार का यह सपना है कि वह अपनी शिक्षा पद्धति को इतना मजबूत करें कि आने वाले समय में अमेरिका, जापान, ब्रिटेन जैसे देश के अभिभावक अपने बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए भारत के किसी शहर में भेजने का सपना देखें. उन्होंने कहा कि जिस दिन हम दुनिया के लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर देंगे, उस दिन वास्तव में महात्मा गांधी का सपना पूरा होगा और भारत पूरे विश्व का नेतृत्व करेगा.

आदित्य बिड़ला समूह ने की थी महात्मा पुरस्कार की शुरुआत

बता दें कि महात्मा पुरस्कार की शुरुआत आदित्य बिड़ला समूह द्वारा की गई थी. यह पुरस्कार सामाजिक कार्य और कोरोना काल के समय किए गए प्रयासों के लिए प्रदान किया जाता है, जिसका उद्देश्य अच्छे कार्य करके समाज में परिवर्तन लाने वाले व्यक्तियों हुआ संस्थाओं को सम्मानित करना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.