नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर तंज कसा है. हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर कहा कि 'माननीय सिसोदिया जी से आग्रह है कि पहले दिल्ली की जनता की समस्याओं का समाधान कर दें, उसके बाद आगे बढ़ें. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लगता है दिल्ली से उनका मन भर गया है. जो वो उत्तर प्रदेश की तरफ भागने लगे हैं.
-
UP के लोग 70 साल से अच्छे स्कूल, अस्पताल, सस्ती बिजली,पानी का इंतज़ार कर रहे हैं।अगर आपकी पार्टी इतने बहुमत के बाद भी यह नहीं दे पाई तो इसमें UP के लोगों की क्या गलती है?UP के लोग भी चाहते हैं कि उन्हें दिल्ली की तरह अच्छी शिक्षा, अस्पताल, बिजली पानी, सड़कें मिलें@HardeepSPuri pic.twitter.com/I5XqX3SUp0
— Manish Sisodia (@msisodia) December 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">UP के लोग 70 साल से अच्छे स्कूल, अस्पताल, सस्ती बिजली,पानी का इंतज़ार कर रहे हैं।अगर आपकी पार्टी इतने बहुमत के बाद भी यह नहीं दे पाई तो इसमें UP के लोगों की क्या गलती है?UP के लोग भी चाहते हैं कि उन्हें दिल्ली की तरह अच्छी शिक्षा, अस्पताल, बिजली पानी, सड़कें मिलें@HardeepSPuri pic.twitter.com/I5XqX3SUp0
— Manish Sisodia (@msisodia) December 21, 2020UP के लोग 70 साल से अच्छे स्कूल, अस्पताल, सस्ती बिजली,पानी का इंतज़ार कर रहे हैं।अगर आपकी पार्टी इतने बहुमत के बाद भी यह नहीं दे पाई तो इसमें UP के लोगों की क्या गलती है?UP के लोग भी चाहते हैं कि उन्हें दिल्ली की तरह अच्छी शिक्षा, अस्पताल, बिजली पानी, सड़कें मिलें@HardeepSPuri pic.twitter.com/I5XqX3SUp0
— Manish Sisodia (@msisodia) December 21, 2020
वहीं सिसोदिया ने भी ट्वीट कर हरदीप सिंह पुरी को जवाब दिया. ट्वीट में सिसोदिया ने कहा कि 'UP के लोग 70 साल से अच्छे स्कूल, अस्पताल, सस्ती बिजली, पानी का इंतजार कर रहे हैं. अगर आपकी पार्टी इतने बहुमत के बाद भी यह नहीं दे पाई, तो इसमें UP के लोगों की क्या गलती है? UP के लोग भी चाहते हैं कि उन्हें दिल्ली की तरह अच्छी शिक्षा, अस्पताल, बिजली पानी, सड़कें मिलें.