नई दिल्ली: दिल्ली के मुंडका थाना इलाके में रहने वाली एक नाबालिग को उसके साथ काम करने वाले दोस्त ने दगा दिया. बहाना बनाकर दिल्ली से बाहर ले गया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिलाया और उसके साथ रेप किया. पीड़ित लड़की की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़ित लड़की ने शनिवार को मुंडका थाने में इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित नाबालिग के बयान के आधार पर मुंडका थाना में रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया. मजिस्ट्रेट के सामने 164 का बयान दर्ज करा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़ित लड़की ने आरोप लगाया है कि आरोपी उसे दिल्ली से आरोपी गुड़गांव अपने भाई के घर पर ले जाकर वारदात को अंजाम दिया. किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी और फिर उसे ब्लैकमेल करने लगा.
ये भी पढ़ें: Noida Rape Case: पड़ोसी ने दलित किशोरी से किया बलात्कार, गर्भवती होने पर हुआ मामले का खुलासा
पुलिस के अनुसार, पीड़ित लड़की की उम्र 16 साल है. आरोपी की पहचान सलमान (22) के रूप में हुई है. दोनों खिलौना बनाने की फैक्ट्री में साथ काम करते थे. पीड़िता ने आरोप लगाया कि 29 जून को सलमान उसे बहाने से गुड़गांव अपने भाई के घर ले गया, वहां पर उसने कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर पिला दिया. जिससे वह बेहोश हो गई. जब उसे होश आया तो उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे. विरोध करने पर आरोपी ने पीड़ित लड़की को धमकी दी जिससे वह चुप हो गई. फिर वह ब्लैकमेल भी करने लगा. लड़की ने शनिवार को मामले की शिकायत मुंडका पुलिस से की.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में नाबालिग के साथ गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस