ETV Bharat / state

Delhi crime: 13 मामलों में संलिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार

मालवीय नगर थाने की स्पेशल टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों आरोपी साथ मिलकर चोरी-लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. इन दोनों पर पहले से कुल 13 केस दर्ज है. दोनों अपराधियों की पहचान सुनील कुमार नेगी और प्रेम बहादुर उर्फ ​​सना के रूप में हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 3:04 PM IST

नई दिल्ली: मालवीय नगर थाने की स्पेशल टीम ने दो शातिर चोर सुनील कुमार नेगी और प्रेम बहादुर उर्फ ​​सना को गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों आरोपी कई मामलों में संलिप्त हैं और साथ मिलकर चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी का 2 मोबाइल फोन और 1 बटनदार चाकू बरामद किया है.

पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने के साथ-साथ खुफिया जानकारी जुटाने के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है. क्षेत्र में घूमने वाले संदिग्ध अजनबियों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने और ई बीट बुक के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन करने के लिए ब्रीफ दिया जा रहा है. कर्मचारियों ने स्थानीय मुखबिरों को संवेदनशील बनाकर और मानव खुफिया जानकारी एकत्र करके ईमानदार प्रयास शुरू किए हैं, जिसका असर भी देखने को मिल रहा है. मालवीय नगर थाना ने अपराधियों को पकड़ने के टीम गठित की गई.

पुलिस ने कहा कि सुनील कुमार नेगी ने पूछताछ के दौरान बताया कि जून 2023 में वह जेल से बाहर आया और फिर से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देना शुरू कर दिया. ये अपराध वो अपनी ड्रग्स की अपनी जरूरतों को पूरा करने और आसानी से पैसा कमाने के लिए करता था. दूसरा आरोपी प्रेम बहादुर उर्फ ​​सना मूल रूप से चिराग दिल्ली का निवासी है और इससे पहले ये दोनों 13 अपराधिक गतिविधियों में शामिल रह चुके हैं. पुलिस ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने को लेकर क्षेत्र में पिकेट लगाए जा रहे हैं और प्रत्येक संदिग्ध व्यक्ति की नियमित जांच की जा रही है.

नई दिल्ली: मालवीय नगर थाने की स्पेशल टीम ने दो शातिर चोर सुनील कुमार नेगी और प्रेम बहादुर उर्फ ​​सना को गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों आरोपी कई मामलों में संलिप्त हैं और साथ मिलकर चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी का 2 मोबाइल फोन और 1 बटनदार चाकू बरामद किया है.

पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने के साथ-साथ खुफिया जानकारी जुटाने के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है. क्षेत्र में घूमने वाले संदिग्ध अजनबियों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने और ई बीट बुक के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन करने के लिए ब्रीफ दिया जा रहा है. कर्मचारियों ने स्थानीय मुखबिरों को संवेदनशील बनाकर और मानव खुफिया जानकारी एकत्र करके ईमानदार प्रयास शुरू किए हैं, जिसका असर भी देखने को मिल रहा है. मालवीय नगर थाना ने अपराधियों को पकड़ने के टीम गठित की गई.

पुलिस ने कहा कि सुनील कुमार नेगी ने पूछताछ के दौरान बताया कि जून 2023 में वह जेल से बाहर आया और फिर से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देना शुरू कर दिया. ये अपराध वो अपनी ड्रग्स की अपनी जरूरतों को पूरा करने और आसानी से पैसा कमाने के लिए करता था. दूसरा आरोपी प्रेम बहादुर उर्फ ​​सना मूल रूप से चिराग दिल्ली का निवासी है और इससे पहले ये दोनों 13 अपराधिक गतिविधियों में शामिल रह चुके हैं. पुलिस ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने को लेकर क्षेत्र में पिकेट लगाए जा रहे हैं और प्रत्येक संदिग्ध व्यक्ति की नियमित जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर तीन विदेशी गिरफ्तार, जूते में छिपकर ले जा रहे थे करोड़ों की विदेशी करेंसी

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर दुकानदार के साथ की लूटपाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.