नई दिल्ली: चाणक्यपुरी स्थित एक क्लब में मकर संक्रांति के अवसर पर रविवार को आयोजित कार्यक्रम में जब आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पहुंचे तो अपने आप को मंच पर गीत गाने से नहीं रोक सके. उन्होंने माइक थामी और एक गीत सुनाया. इसी क्रम में उन्होंने वहां उपस्थित बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को भी मंच पर बुलाया. जब मनोज तिवारी वहां पहुंचे तब सांसद संजय सिंह गीत गा रहे थे और मनोज तिवारी वहां ताली बजा रहे थे. बाद में जब मनोज तिवारी से गाने को कहा गया तो उन्होंने भी गुनगुनाया और कहा कि आज यह देखकर अच्छा लगा कि सांसद संजय सिंह गाना भी गाते हैं, इतना अच्छा गाते हैं. और यही इस देश के त्योहारों की खूबसूरती है. भले ही किसी मुद्दे पर मतभेद हों, लेकिन ऐसे आयोजनों में सब मिलजुल कर हिस्सा लेते हैं और से खुशी के साथ मनाते हैं.
ये भी पढ़ेंः Supriya Sule Saree Caught Fire : सांसद सुप्रिया सुले की साड़ी में लगी आग
इसी कार्यक्रम में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी हिस्सा लेने पहुंचे. उन्होंने मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी और चूड़ा-दही खाया. वहां प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना पहले से मौजूद थे. उन्होंने बातें भी शेयर की. पिछले कुछ दिनों में दिल्ली सरकार के फैसलों को लेकर उपराज्यपाल की कार्रवाई हो या फिर उपमुख्यमंत्री कार्यालय में सीबीआई के अधिकारियों की दस्तक, दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना सबसे पहले सरकार पर हमला करने से नहीं चूकते लेकिन आज मकर संक्रांति के मौके पर जब आमना-सामना हुआ तो दोनों ने साथ ठहाके लगाए, साथ खाया-पीया भी और गले मिलकर अभिवादन भी किया.
उधर, दिल्ली बीजेपी कार्यालय में पूर्वांचल मोर्चा ने भी मकर संक्रांति का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर मोटे अनाज के व्यंजन के साथ-साथ पारंपरिक रूप से दही-चूड़ा, तिल, खिचड़ी को जमीन पर पंक्ति में बिठाकर व पत्तल में परोसकर खिला कर मकर संक्रांति महोत्सव मनाया गया. महोत्सव का शुभारंभ राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलन से किया.
ये भी पढ़ेंः लोक सभा में गूंजा मुद्दा, सुप्रिया सुले ने किया वित्त मंत्री की साड़ी का जिक्र