नई दिल्ली: इस साल राजधानी में कुछ ऐसी आपराधिक घटनाएं सामने आईं, जो काफी सुर्खियों में रही. जहां साल के पहले दिन युवती का शव क्षत-विक्षत व नग्न अवस्था में मिला, जिसे कंझावला मामले के नाम से जाना गया, वहीं साल के आखिरी माह में संसद हमले की 22वीं बरसी पर संसद की सुरक्षा में सेंध लगी. इसके अलावा निक्की यादव हत्याकांड, नाबालिग लड़की की कई बार चाकू मारकर हत्या जैसी अन्य घटनाओं ने दिल्ली ही नहीं, बल्कि देश को भी हिलाकर रख दिया.
कंझावला मामला: घटना में नववर्ष का जश्न मनाकर लौट रहे कार सवार पांच युवकों ने अंजली नामक युवकी की स्कूटी को टक्कर मार दी थी. इस दौरान स्कूटी पर निधी नामक युवक भी बैठी थी. घटना में निधी की जान तो बच गई, लेकिन अंजली कार के नीचे आ गई. वहीं कार सवार युवक गाड़ी रोकने के बजाए उसे 12 किलोमीटर तक घसीटते रहे और फिर फरार हो गए. तड़के नग्न और क्षत-विक्षत हालत में युवती का शव मिलने से पूरी दिल्ली दहल गई. गिरफ्तारी के बाद आरोपियों दीपक, मनोज मित्तल मिथुन, कृष्ण और अमित ने पूछताछ में बताया था कि कार से स्कूटी की टक्कर कृष्णा विहार इलाके में हुई थी, जिसके बाद वे लोग डरकर भाग गए थे.
निक्की यादव हत्याकांड: इसके बाद फरवरी में निक्की यादव नामक युवती की हत्या का मामला सामने आया. घटना में निक्की से मंदिर में शादी कर चुके आरोपी साहिल के दोबार शादी करने पर निक्की उसके खिलाफ थी. इसके बाद आरोपी ने निक्की की हत्या कर शव को एक ढाबे की फ्रिज में छिपा दिया था. हत्या में साहिल के भाई, पिता और दोस्त भी शामिल थे. बाद में पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर सभी आरिपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपी की दरिंदगी के कारण यह मामला काफी दिनों तक चर्चा में रहा था.
यह भी पढ़ें-Kanjhawala Case: आरोप साबित हुए तो अंजलि के हत्यारोपियों को हो सकती है फांसी, जानें किस पर क्या है आरोप
यह भी पढ़ें-Nikki Murder Case: ग्रेटर नोएडा के मंदिर में हुई थी निक्की और साहिल की शादी, दोनों थे बेहद खुश
जापानी महिला से छेड़छाड़: 8 मार्च, 2023 को जब पूरा देश होली के जश्न में डूबा हुआ था, तभी राजधानी के पहाड़गंज इलाके में एक जापानी महिला ब्लॉगर के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया. इस घटना ने देश को अतंरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मशार कर दिया था. घटना में होली के दिन रंग लगाने के नाम पर जापानी महिला के साथ छेड़खानी की गई थी. हालांकि पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों तो गिरफ्तार कर लिया था.
40 बार चाकू मारकर पत्थर से कुचला: इसके बाद 28 मई, 2023 को शाहबाद डेयरी इलाके में 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को 35 से 40 बार चाकू मारा गया था. आरोपी साहिल ने नाबालिग पर कई बार पत्थर से वार भी किया था. नाबालिग का कसूर बस इतना सा था कि वह साहिल से ब्रेकअप करना चाह रही थी और उससे बात नहीं कर रही थी. हत्या के बाद आरोपी साहिल अपनी बुआ के घर भाग गया था.
किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म: शाहबाद डेयरी कांड के बाद किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने सबको दहला दिया. दरअसल किशोरी पार्क में अपने दोस्त के साथ बैठी थी, तभी तीन लड़के वहां आ गए. उन लड़कों ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया, जिसके बाद वो फरार हो गए. लोगों ने किशोरी को बदहवास स्थिति में देखा तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तीन लोगों को पकड़ा था, जिसमें से एक नाबालिग था. आरोपी राहुल उर्फ छोटू और बॉबी बालिग थे, जिन्हें जेल भेज दिया गया था, जबकि नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया था.
पहले महिला और फिर खुद को मारी गोली: डाबड़ी इलाके में 27 जुलाई को 42 वर्षीय महिला की 23 वर्षीय आशीष नामक युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद युवक ने घर जाकर खुद को भी गोली मार ली थी. मामले की जांच में यह बात सामने आई थी कि दोनों एक ही जिम जाते थे. उनके बीच कुछ समय से विवाद चल रहा था.
दीवार काटकर 25 करोड़ के गहने चुराए: दिल्ली के जंगपुरा इलाके में 25 सितंबर को भोगल स्थित उमराव सिंह ज्वेलर्स में चोरी की बड़ी घटना सामने आई. घटना में 25 करोड़ की कीमत के आभूषण चोरी किए गए थे. इस चोरी की घटना ने व्यापारियों की नींद उड़ा दी. आरोपी लोकेश वारदात को अंजाम देने के बाद चोरी के आभूषण लेकर छत्तीसगढ़ चला गया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.
दुकान में घुसकर लूटे गहने, की फायरिंग: करावल नगर के प्रेम विहार में एक नवंबर को एक आभूषण की दुकान पर लोग खरीदारी कर रहे थे कि तभी शाम करीब साढ़े चार बजे हेलमेट पहने तीन बदमाश दुकान में घुस गए. इसके बाद उन्होंने बंदूक की नोंक पर दुकान के काउंटर पर रखे लाखों के आभूषण लूट लिए. तभी कर्मचारियों ने बदमाश को दबोच लिया. वहीं अन्य दो बदमाश लूट के आभूषण लेकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे, जिन्हें बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
यह भी पढ़ें-ज्वेलरी शोरूम से 30 किलो सोना और 5 लाख कैश चोरी, 8 बदमाश वारदात में शामिल!, पुलिस की कई टीम जांच में जुटी
60 बार मारा चाकू, फिर शव के पास किया डांस: दिल्ली के वेलकम इलाके में 21 नवंबर को एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. दरअसल जनता मजदूर कॉलोनी में 350 रुपये लूटने के लिए एक किशोर ने यूसुफ नाम के युवक के युवक को पहले गला दबाकर बेहोश किया, फिर बेरहमी से 60 बार चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं आरोपी ने गला भी काटने का प्रयास किया. वहीं नशे में धुत आरोपी ने शव के पास डांस भी किय और बाल पकड़कर शव को घसीटा. जब उसने देखा की युवक की मौत हो गई है, तो वह वहां से फरार हो गया. यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में 17 साल के लड़के पर पहले चाकू से किए 50 वार, फिर शव के सामने आरोपी ने किया डांस
संसद की सुरक्षा में चूक: संसद पर हुए आतंकी हमले की घटना की 22वीं बरसी पर 13 दिसंबर को संसद सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया. यह घटना पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई. दोपहर में लोकसभा के दर्शक दीर्घा से दो युवक सागर शर्मा और मनोरंजन डी सदन के भीतर कूद गए और पीले रंग का धुआं छोड़ने लगे. इस दौरान सांसदों ने उन्हें पकड़कर सुरक्षा कर्मियों को हवाले कर दिया. इसी दौरान संसद भवन की बाउंड्री के बाहर अमोल शिंदे और नीलम कलर स्मॉग छोड़ते हुए नारे लगाने लगे. वहां खड़ा ललित झा नामक व्यक्ति उनकी वीडियो बना रहा था. चारो आरोपी विक्रम उर्फ विक्की के दोस्त हैं, जो गुरुग्राम में रुके थे. पुलिस ने विक्रम व उसकी पत्नी को भी पकड़ लिया. हालांकि मामले में अभी भी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें-संसद सुरक्षा में चूक के छठे आरोपी महेश कुमावत की पुलिस हिरासत 5 जनवरी तक बढ़ी