ETV Bharat / state

Mahatma Gandhi 75th Death anniversary: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को 'गांधी' बनाते हैं निडरः DU कुलपति

30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि है. देश उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण कर रहा है. वर्ष 1948 में आज के ही दिन बापू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Mahatma Gandhi 75th Death anniversary
Mahatma Gandhi 75th Death anniversary
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 5:16 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि पर दिल्ली विश्वविद्यालय के गांधी भवन में श्रद्धांजलि सभा हुई. मुख्य अतिथि डीयू के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बापू को याद करते हुए कहा कि गांधी को गांधी सिर्फ त्याग, तपस्या और अहिंसा नहीं बनाते, बल्कि वे निडर बनाते हैं. गांधी का व्यक्तित्व और आचरण उन्हें सबसे अलग करता है. कार्यक्रम के अंत में 2 मिनट का मौन रख कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई.

कुलपति ने कहा कि 1948 के बाद भी गांधी जी की प्रासंगिकता कम नहीं हुई है. आज भी अगर कोई अपने मुद्दे को सच्चा और अच्छा दिखाना चाहता है तो वह राजघाट जाता है. जिसको न्याय चाहिए वो भी राजघाट जाता है क्योंकि इतने वर्षों के बाद भी गांधी सत्य, न्याय और भाईचारे का प्रतीक बन कर आज भी राजघाट पर सोए हैं. गांधी ने अपने और अपने परिवार के लिये कुछ नहीं किया, उन्होंने राष्ट्रहित में काम किये. उन्होंने आजादी के आंदोलन में हर नागरिक को जोड़ने का काम किया.

क्या केंद्र की नीतियां गांधी जी की सोच के अनुरुप हैं?: कुलपति ने वर्तमान केंद्र सरकार के कार्यों पर गांधी जी की सोच के प्रभाव का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां गांधी जी की सोच के अनुरूप हैं. उन्होंने कहा कि गांधी जी के सपनों के भारत में अंत्योदय' था और केंद्र सरकार उज्जवला योजना के तहत ग्रामीण स्तर पर हर घर गैस सिलेंडर पहुंचाने का काम किया. गांधी चाहते थे कि मेरे देश में कोई भूखा न सोए, इसी के अनुरुप भारत सरकार खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 81.35 करोड़ लोगों को मुफ्त खाद्यान उपलब्ध करवा रही है. ग्रामीण स्तर तक सभी गरीब लोगों के जन-धन खाते खोले गए हैं और सीधे बैंक ट्रांसफर के तहत सरकारी योजनाओं का लाभ उनके खातों में भेजा जा रहा है. ये सबकुछ गांधी की सोच का कार्यानव्यन ही तो है.

ये भी पढ़े: Mahatma Gandhi 75th Death anniversary: बापू की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए: कुलपति ने कहा कि अगर गांधी को समझना है तो उनके विचारों से प्रेरणा लेनी होगी. गांधी को अगर अनुभव करना है तो वो मिलेंगे भारत के गांवों में, भारत की आशाओं में, भारत के मनों में और मजदूर के पसीने में. गांधी का पूरा जीवन दूसरों की भलाई के लिये था. अगर हम गांधी को जीना चाहते हैं तो अपना दृष्टिकोण बदलें. किसी विद्यार्थी को अगर पढ़ाई में कोई परेशानी है तो उसे दूर करने का प्रयास करें. आज के दिन हम प्रण लें कि एक-दो काम ऐसा करें जो दूसरों के लिये अच्छा हो, तभी हमारे अंदर गांधी आएंगे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

ये भी पढ़े: दिल्ली में प्रदूषण पर रियल टाइम सोर्स बताने के लिए सुपर साइट और मोबाइल वैन की शुरुआत

ये भी पढ़े: वेतन एवं पेंशन का भुगतान न करने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने फिर सरकार और निगम को लगाई फटकार

नई दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि पर दिल्ली विश्वविद्यालय के गांधी भवन में श्रद्धांजलि सभा हुई. मुख्य अतिथि डीयू के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बापू को याद करते हुए कहा कि गांधी को गांधी सिर्फ त्याग, तपस्या और अहिंसा नहीं बनाते, बल्कि वे निडर बनाते हैं. गांधी का व्यक्तित्व और आचरण उन्हें सबसे अलग करता है. कार्यक्रम के अंत में 2 मिनट का मौन रख कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई.

कुलपति ने कहा कि 1948 के बाद भी गांधी जी की प्रासंगिकता कम नहीं हुई है. आज भी अगर कोई अपने मुद्दे को सच्चा और अच्छा दिखाना चाहता है तो वह राजघाट जाता है. जिसको न्याय चाहिए वो भी राजघाट जाता है क्योंकि इतने वर्षों के बाद भी गांधी सत्य, न्याय और भाईचारे का प्रतीक बन कर आज भी राजघाट पर सोए हैं. गांधी ने अपने और अपने परिवार के लिये कुछ नहीं किया, उन्होंने राष्ट्रहित में काम किये. उन्होंने आजादी के आंदोलन में हर नागरिक को जोड़ने का काम किया.

क्या केंद्र की नीतियां गांधी जी की सोच के अनुरुप हैं?: कुलपति ने वर्तमान केंद्र सरकार के कार्यों पर गांधी जी की सोच के प्रभाव का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां गांधी जी की सोच के अनुरूप हैं. उन्होंने कहा कि गांधी जी के सपनों के भारत में अंत्योदय' था और केंद्र सरकार उज्जवला योजना के तहत ग्रामीण स्तर पर हर घर गैस सिलेंडर पहुंचाने का काम किया. गांधी चाहते थे कि मेरे देश में कोई भूखा न सोए, इसी के अनुरुप भारत सरकार खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 81.35 करोड़ लोगों को मुफ्त खाद्यान उपलब्ध करवा रही है. ग्रामीण स्तर तक सभी गरीब लोगों के जन-धन खाते खोले गए हैं और सीधे बैंक ट्रांसफर के तहत सरकारी योजनाओं का लाभ उनके खातों में भेजा जा रहा है. ये सबकुछ गांधी की सोच का कार्यानव्यन ही तो है.

ये भी पढ़े: Mahatma Gandhi 75th Death anniversary: बापू की पुण्यतिथि पर राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए: कुलपति ने कहा कि अगर गांधी को समझना है तो उनके विचारों से प्रेरणा लेनी होगी. गांधी को अगर अनुभव करना है तो वो मिलेंगे भारत के गांवों में, भारत की आशाओं में, भारत के मनों में और मजदूर के पसीने में. गांधी का पूरा जीवन दूसरों की भलाई के लिये था. अगर हम गांधी को जीना चाहते हैं तो अपना दृष्टिकोण बदलें. किसी विद्यार्थी को अगर पढ़ाई में कोई परेशानी है तो उसे दूर करने का प्रयास करें. आज के दिन हम प्रण लें कि एक-दो काम ऐसा करें जो दूसरों के लिये अच्छा हो, तभी हमारे अंदर गांधी आएंगे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

ये भी पढ़े: दिल्ली में प्रदूषण पर रियल टाइम सोर्स बताने के लिए सुपर साइट और मोबाइल वैन की शुरुआत

ये भी पढ़े: वेतन एवं पेंशन का भुगतान न करने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने फिर सरकार और निगम को लगाई फटकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.