ETV Bharat / state

DDMA: दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर उपराज्यपाल ने बुलाई बैठक - डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के लिए कुछ कदम उठाकर शहर की परीक्षण क्षमता को बढ़ाने का निर्देश दिया है.

Lt. Governor called DDMA Meeting due to Corona cases increases in delhi
DDMA : कोरोना के मामले बढ़े तो फिर हरकत में आए उपराज्यपाल
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 7:34 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में दोबारा कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बुधवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की विशेष बैठक बुलाई. इस बैठक में वर्तमान हालात पर चर्चा के साथ जिस तरह जून महीने में कोरोना के बढ़े हुए मामले को कम करने के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से काम हुआ था. उसी तर्ज पर दोबारा सभी संबंधित एजेंसियों को करने के उन्होंने निर्देश दिए.

DDMA : कोरोना के मामले बढ़े तो फिर हरकत में आए उपराज्यपाल
बैठक में एम्स के डायरेक्टर भी उपस्थित

दिल्ली राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन होने के नाते उपराज्यपाल की बुलाई बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, स्वास्थ विभाग के तमाम अधिकारी, एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया उपस्थित थे. खास बात यह थी कि मुख्यमंत्री उपराज्यपाल के साथ बैठक के लिए राज निवास आए थे. तो मनीष सिसोदिया तथा सत्येंद्र जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में हिस्सा लिया.

Lt. Governor called DDMA Meeting due to Corona cases increases in delhi
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रहे मौजूद

कोरोना अस्पतालों की स्थिति का लिया जायजा

स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दिल्ली के तमाम कोरोना अस्पतालों की मौजूदा स्थिति के बारे में एक प्रेजेंटेशन दिया. वहां भर्ती मरीजों की संख्या अभी और कितने बेड खाली हैं? इन सब का ब्यौरा उपराज्यपाल को दिया. उपराज्यपाल ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख वर्तमान में जितने टेस्ट हो रहे हैं उसकी संख्या बढ़ाने, ट्रेसिंग और जो संक्रमित लोग हैं उसका उपचार तुरंत करने की जरूरत है. संक्रमण के लिहाज से जितने भी हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं उन सब में सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए.

अनलॉक में दी जाने वाली रियायतों पर नज़र

अनलॉक तीन और चार में जो रियायतें दी गई हैं उस पर निगरानी रखने की जरूरत है. सामुदायिक कार्यक्रम व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो, यह सुनिश्चित करना होगा. टेक्नोलॉजी के उपयोग से क्वॉरेंटाइन, आइसोलेशन में रह रहे लोगों को नजर रखने को कहा गया है.

Lt. Governor called DDMA Meeting due to Corona cases increases in delhi
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने की बैठक
बैठक के अंत में उपराज्यपाल ने सभी को निर्देश दिए कि जिस तरह जुलाई व अगस्त के पहले पखवाड़े में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी एजेंसियां सक्रिय होकर काम कर रही थी. वह दोबारा करने की जरूरत है. आने वाले समय में मेट्रो के परिचालन के बाद जो दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे उसका भी ठीक तरह से पालन हो या हमें सुनिश्चित करने को कहा.

नई दिल्ली: दिल्ली में दोबारा कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बुधवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की विशेष बैठक बुलाई. इस बैठक में वर्तमान हालात पर चर्चा के साथ जिस तरह जून महीने में कोरोना के बढ़े हुए मामले को कम करने के लिए केंद्र सरकार के सहयोग से काम हुआ था. उसी तर्ज पर दोबारा सभी संबंधित एजेंसियों को करने के उन्होंने निर्देश दिए.

DDMA : कोरोना के मामले बढ़े तो फिर हरकत में आए उपराज्यपाल
बैठक में एम्स के डायरेक्टर भी उपस्थित

दिल्ली राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन होने के नाते उपराज्यपाल की बुलाई बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, स्वास्थ विभाग के तमाम अधिकारी, एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया उपस्थित थे. खास बात यह थी कि मुख्यमंत्री उपराज्यपाल के साथ बैठक के लिए राज निवास आए थे. तो मनीष सिसोदिया तथा सत्येंद्र जैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में हिस्सा लिया.

Lt. Governor called DDMA Meeting due to Corona cases increases in delhi
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रहे मौजूद

कोरोना अस्पतालों की स्थिति का लिया जायजा

स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दिल्ली के तमाम कोरोना अस्पतालों की मौजूदा स्थिति के बारे में एक प्रेजेंटेशन दिया. वहां भर्ती मरीजों की संख्या अभी और कितने बेड खाली हैं? इन सब का ब्यौरा उपराज्यपाल को दिया. उपराज्यपाल ने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख वर्तमान में जितने टेस्ट हो रहे हैं उसकी संख्या बढ़ाने, ट्रेसिंग और जो संक्रमित लोग हैं उसका उपचार तुरंत करने की जरूरत है. संक्रमण के लिहाज से जितने भी हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं उन सब में सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए.

अनलॉक में दी जाने वाली रियायतों पर नज़र

अनलॉक तीन और चार में जो रियायतें दी गई हैं उस पर निगरानी रखने की जरूरत है. सामुदायिक कार्यक्रम व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो, यह सुनिश्चित करना होगा. टेक्नोलॉजी के उपयोग से क्वॉरेंटाइन, आइसोलेशन में रह रहे लोगों को नजर रखने को कहा गया है.

Lt. Governor called DDMA Meeting due to Corona cases increases in delhi
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने की बैठक
बैठक के अंत में उपराज्यपाल ने सभी को निर्देश दिए कि जिस तरह जुलाई व अगस्त के पहले पखवाड़े में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी एजेंसियां सक्रिय होकर काम कर रही थी. वह दोबारा करने की जरूरत है. आने वाले समय में मेट्रो के परिचालन के बाद जो दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे उसका भी ठीक तरह से पालन हो या हमें सुनिश्चित करने को कहा.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.