नई दिल्ली: दिल्ली में लगभग डेढ़ महीने से लॉक डाउन लगा हुआ है. बेवजह लोगों के सड़क पर निकलने की मनाही है. इसका पालन करवाने के लिए सड़क पर जगह-जगह पिकेट लगाकर पुलिस भी मौजूद है. लेकिन इन सबके बावजूद कार सवार बदमाशों ने संसद भवन और पुलिस मुख्यालय से कुछ दूरी पर लूट की वारदात को अंजाम दिया.
पढ़ें- ऑनलाइन चाकू मंगवा की बेरहमी से हत्या, गर्लफ्रैंड को लेकर हुआ था विवाद
बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर पीड़ित का एटीएम पिन नंबर लिया और उससे भी 32 हजार रुपये निकाल लिए. जानकारी के अनुसार मोहर सिंह दक्षिण दिल्ली के लक्ष्मीबाई नगर में रहता है. शाम लगभग 5 बजे वह आकाशवाणी बस स्टॉप के पास खड़ा था. उसी दौरान वहां पर एक कार आकर रुकी.
कार में सवार युवकों ने उससे आईएनए जाने के लिए रास्ता पूछा. मोहर सिंह जब उनकी गाड़ी के पास गया तो बदमाशों ने पिस्तौल निकाल ली. बाहर निकलकर उन्होंने पिस्तौल के बल पर उसका बैग लूट लिया जिसमें 72 हजार रुपये नकद, मोबाइल और एटीएम कार्ड रखा हुआ था.
इसके बाद उन्होंने चाकू मारने की धमकी देकर उससे एटीएम का पिन नंबर भी पूछ लिया. इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. कुछ देर बाद पीड़ित को पता चला कि उसके एटीएम कार्ड से 32 हजार रुपये निकल गए हैं.
पढ़ें- Delhi Unlock: अनलॉक शुरू होते ही दिल्ली लौटने लगे प्रवासी मजदूर
सीसीटीवी की मदद से जांच कर रही पुलिस
पीड़ित की शिकायत पर संसद मार्ग थाने में लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है. लॉक डाउन के बीच इस तरह से हुई वारदात को लेकर पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस फिलहाल घटनास्थल के आसपास में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों के बारे में सुराग तलाशने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा ऐसी वारदात करने वाले विभिन्न गैंग के बारे में भी जानकारी जुटा रही है.