ETV Bharat / state

'चुनाव प्रचार के बीच भी गठबंधन की कोशिश में लगी है कांग्रेस-AAP' - elections 2019

नेता विपक्ष और बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों की बयानबाजी से लगता है कि चलते चुनाव में भी ये गठबंधन की कोशिश में हैं.

विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर साधा निशाना
author img

By

Published : May 2, 2019, 11:56 AM IST

Updated : May 2, 2019, 6:28 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन द्वारा गठबंधन को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी विधायक और दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से दोनों ही पार्टियों के नेता बयानबाजी कर रहे हैं, इससे लगता है कि चलते चुनाव में भी वे गठबंधन की भूमिका में हैं.

हाल ही में नई दिल्ली सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अजय माकन ने बयान दिया कि अगर आम आदमी पार्टी से गठबंधन होता, तो हम दिल्ली की सभी सात सीटों पर 2-3 लाख के मार्जिन से जीत जाते. माकन ने कहा कि अब हम सभी सात सीटें नहीं जीतेंगे और मार्जिन छोटा होगा.

'गठबंधन को लेकर बेताब थे माकन'

'बीजेपी का कोई मुकाबला नहीं'

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दोनों पार्टियों को पता चल गया है कि बीजेपी से उनका कोई मुकाबला नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की हताशा साफ दिखाई दे रही है. चलते चुनाव प्रचार में भी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस कुछ सीटों पर एक दूसरे को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.

'एक-दूसरे को कर रही हैं सपोर्ट'

उनका कहना है कि कुछ सीटों पर आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशियों को वोट के लिए जोर आजमाइश कम करने के लिए कह रही है, तो कुछ सीटों पर कांग्रेस अपने प्रत्याशियों को सामान्य होकर चुनाव लड़ने का इशारा दे रही है. ये इनकी रणनीति है ताकि दोनों एक दूसरे को सपोर्ट कर बीजेपी को नुकसान पहुंचा सके.

'गठबंधन को लेकर बेताब थे माकन'

अजय माकन की टिप्पणी का जिक्र करते हुए बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि उनकी दो बातें ध्यान देने वाली हैं. पहली ये कि अगर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन होता तो दिल्ली की 7 सीटों पर भाजपा से वे जबरदस्त मुकाबला कर पाते. दूसरी ये कि आम आदमी पार्टी ने जो सातों सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं, उनमें कुछ प्रत्याशी बहुत अच्छे हैं. इससे साफ पता चलता है कि अजय माकन किस कदर गठबंधन को लेकर बेताब थे.

नई दिल्ली: कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन द्वारा गठबंधन को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी विधायक और दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से दोनों ही पार्टियों के नेता बयानबाजी कर रहे हैं, इससे लगता है कि चलते चुनाव में भी वे गठबंधन की भूमिका में हैं.

हाल ही में नई दिल्ली सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अजय माकन ने बयान दिया कि अगर आम आदमी पार्टी से गठबंधन होता, तो हम दिल्ली की सभी सात सीटों पर 2-3 लाख के मार्जिन से जीत जाते. माकन ने कहा कि अब हम सभी सात सीटें नहीं जीतेंगे और मार्जिन छोटा होगा.

'गठबंधन को लेकर बेताब थे माकन'

'बीजेपी का कोई मुकाबला नहीं'

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दोनों पार्टियों को पता चल गया है कि बीजेपी से उनका कोई मुकाबला नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की हताशा साफ दिखाई दे रही है. चलते चुनाव प्रचार में भी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस कुछ सीटों पर एक दूसरे को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.

'एक-दूसरे को कर रही हैं सपोर्ट'

उनका कहना है कि कुछ सीटों पर आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशियों को वोट के लिए जोर आजमाइश कम करने के लिए कह रही है, तो कुछ सीटों पर कांग्रेस अपने प्रत्याशियों को सामान्य होकर चुनाव लड़ने का इशारा दे रही है. ये इनकी रणनीति है ताकि दोनों एक दूसरे को सपोर्ट कर बीजेपी को नुकसान पहुंचा सके.

'गठबंधन को लेकर बेताब थे माकन'

अजय माकन की टिप्पणी का जिक्र करते हुए बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि उनकी दो बातें ध्यान देने वाली हैं. पहली ये कि अगर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन होता तो दिल्ली की 7 सीटों पर भाजपा से वे जबरदस्त मुकाबला कर पाते. दूसरी ये कि आम आदमी पार्टी ने जो सातों सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं, उनमें कुछ प्रत्याशी बहुत अच्छे हैं. इससे साफ पता चलता है कि अजय माकन किस कदर गठबंधन को लेकर बेताब थे.

Intro:नई दिल्ली. कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन द्वारा गठबंधन को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा विधायक व विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि नामांकन से पहले आम आदमी पार्टी व कांग्रेस के बीच दिल्ली की सात सीटों पर गठबंधन की जो कवायद चल रही थी, वह नहीं हुई. लेकिन जिस तरह से दोनों ही पार्टियों के नेता बयानबाजी कर रहे हैं इससे लगता है चलते चुनाव में भी वे गठबंधन की भूमिका में हैं.


Body:भाजपा विधायक ने नई दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन द्वारा आम आदमी पार्टी से गठबंधन नहीं होने के अफसोस पर कहा कि यह अब दोनों ही पार्टियों को पता चल गया कि भाजपा से उनका कोई मुकाबला नहीं है. विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि उनकी हताशा साफ दिखाई दे रही है. ऐसी सूरत में जैसा कि उन्हें जानकारी मिली है कि चलते चुनाव प्रचार और मतदान से पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस कुछ सीटों पर एक दूसरे को फायदा पहुंचाने की कोशिश में कर रही है. कुछ सीटों पर अपने प्रत्याशियों को वोट के लिए जोर आजमाइश कम करने के लिए आम आदमी पार्टी कह रही है, तो कुछ सीटों पर कांग्रेस अपने प्रत्याशियों को सामान्य होकर चुनाव लड़ने की इशारा दे रही है. ताकि वे दोनों एक दूसरे को सपोर्ट कर भाजपा को नुकसान पहुंचा सके.


Conclusion:अजय माकन की टिप्पणी का जिक्र करते हुए भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता ने यह भी कहा कि उनकी दो बातें मुख्य रूप से कही. पहली यह कि अगर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन होता तो दिल्ली की 7 सीट पर भाजपा से वे जबरदस्त मुकाबला कर पाते हैं. दूसरा यह कि आम आदमी पार्टी ने जो सातों सीट पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं, उनमें कुछ प्रत्याशी बहुत अच्छे हैं. इससे साफ पता चलता है कि अजय माकन किस कदर गठबंधन को लेकर बेताब थे. चुनाव पूर्व इस तरह के बयान से पार्टी के कार्यकर्ताओं का जो मनोबल गिरता है. भाजपा चाहती हैं कि इस पर कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के नेता अपनी सफाई दें.

समाप्त, आशुतोष झा
Last Updated : May 2, 2019, 6:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.