नई दिल्ली: कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन द्वारा गठबंधन को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी विधायक और दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से दोनों ही पार्टियों के नेता बयानबाजी कर रहे हैं, इससे लगता है कि चलते चुनाव में भी वे गठबंधन की भूमिका में हैं.
हाल ही में नई दिल्ली सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अजय माकन ने बयान दिया कि अगर आम आदमी पार्टी से गठबंधन होता, तो हम दिल्ली की सभी सात सीटों पर 2-3 लाख के मार्जिन से जीत जाते. माकन ने कहा कि अब हम सभी सात सीटें नहीं जीतेंगे और मार्जिन छोटा होगा.
'बीजेपी का कोई मुकाबला नहीं'
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दोनों पार्टियों को पता चल गया है कि बीजेपी से उनका कोई मुकाबला नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की हताशा साफ दिखाई दे रही है. चलते चुनाव प्रचार में भी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस कुछ सीटों पर एक दूसरे को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.
'एक-दूसरे को कर रही हैं सपोर्ट'
उनका कहना है कि कुछ सीटों पर आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशियों को वोट के लिए जोर आजमाइश कम करने के लिए कह रही है, तो कुछ सीटों पर कांग्रेस अपने प्रत्याशियों को सामान्य होकर चुनाव लड़ने का इशारा दे रही है. ये इनकी रणनीति है ताकि दोनों एक दूसरे को सपोर्ट कर बीजेपी को नुकसान पहुंचा सके.
'गठबंधन को लेकर बेताब थे माकन'
अजय माकन की टिप्पणी का जिक्र करते हुए बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि उनकी दो बातें ध्यान देने वाली हैं. पहली ये कि अगर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन होता तो दिल्ली की 7 सीटों पर भाजपा से वे जबरदस्त मुकाबला कर पाते. दूसरी ये कि आम आदमी पार्टी ने जो सातों सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं, उनमें कुछ प्रत्याशी बहुत अच्छे हैं. इससे साफ पता चलता है कि अजय माकन किस कदर गठबंधन को लेकर बेताब थे.