नई दिल्ली: लोक नायक अस्पताल में 38.7 करोड़ रुपए की लागत से रेडियो थेरेपी की नई मशीन खरीदी गई है. इससे कैंसर के मरीजों को निशुल्क इलाज मिल सकेगा. लोक नायक दिल्ली सरकार का सबसे बड़ा अस्पताल है. इसमें प्रतिदिन बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और बिहार के लोग इलाज कराने आते हैं. सोमवार को उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने भी अस्पताल का दौरा कर लीनियर एक्सेलेरेटर और सीटी सिम्युलेटर (एलआईएनएसी) मशीन का जायजा लिया.
लोक नायक अस्पताल को आधुनिक लीनियर एक्सेलेरेटर और सीटी सिम्युलेटर मशीनों की खरीद के लिए 38.7 करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे, जिन्हें पिछले महीने विभाग में स्थापित किया गया है. इस दौरान एलजी ने अस्पताल के निदेशक डॉ. सुरेश कुमार को एक से अधिक शिफ्ट के जरिए मशीन का पूरा उपयोग करने के निर्देश दिए.
अस्पताल के निदेशक डॉ सुरेश कुमार ने बताया कि कैंसर से ग्रसित गरीब लोगों के लिए यह मशीन वरदान साबित होगी, क्योंकि कॉर्पोरेट अस्पतालों में इन उन्नत मशीनों से इलाज की लागत लगभग दो लाख रुपए या उससे अधिक है. जबकि, लोक नायक अस्पताल में यह सुविधा पूरी तरह से मुफ्त उपलब्ध है. यह उन्नत मशीन दिल्ली के किसी भी अन्य सरकारी अस्पताल में अब तक उपलब्ध नहीं है.
यह भी पढ़ेंः Pregnancy Hypertension : जानिए भावी माताओं को क्यों ब्लड प्रेशर पर रखनी चाहिए नजर
अभी मशीन के संचालन में आ रही दिक्कतः मशीन के संचालन में शुरुआत में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इनमें वोल्टेज में उतार-चढ़ाव शामिल है. इसके कारण कई बार मशीन खराब हुई और इसकी मरम्मत के लिए तकनीशियनों को अमेरिका से बुलाना पड़ा. मशीन को संचालित करने के लिए पर्याप्त प्रशिक्षित तकनीशियनों की कमी है. इससे मशीन स्थापित किए जाने के बाद से पिछले एक महीने में इसका उपयोग केवल 18 मरीजों के इलाज के लिए किया जा रहा है, जबकि इसकी क्षमता प्रति शिफ्ट 10-15 मरीजों की रेडियो थेरेपी करने की है.
यह हैं मशीन की खासियतः आधुनिक एक्सेलेरेटर (ट्रू बीम) सबसे उन्नत हाई एनर्जी एक्स-रे और इलेक्ट्रॉन उत्पन्न करने वाली मशीन है, जो सबसे सटीक रेडियोथेरेपी उपचार प्रदान करती है. यह मशीन टार्गेट लेजर-गाइडेड बीम रेडियोथेरेपी के जरिये केवल कैंसर कोशिकाओं को टार्गेट करती है और आसपास के स्वस्थ ऊतकों को नष्ट नहीं करती है. 360 डिग्री में घूमने वाली इस रेडियोथेरेपी मशीन का उपयोग किसी भी प्रकार के कैंसर के इलाज में किया जा सकता है.
मौजूदा समय में यह मशीन आठ घंटे की एक शिफ्ट में चार प्रशिक्षित तकनीशियनों द्वारा चलाई जा रही है, जिसका लाभ 10-15 मरीजों को मिल सकता है. दिल्ली के इस अस्पताल में स्थापित यह अत्याधुनिक एलआईएनएसी यूनिट सर्वश्रेष्ठ तकनीक में से एक है. भारत सरकार द्वारा शत-प्रतिशत फंडिंग के साथ लोक नायक अस्पताल के मौजूदा विकिरण ऑन्कोलॉजी विभाग को कैंसर रोगियों, मधुमेह, हृदय रोग व स्ट्रोक के संरक्षण और नियंत्रण के राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत टर्शरी केयर सेंटर (टीसीसी) में अपग्रेड किया गया है.
ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा मुंबईः उपराज्यपाल ने मशीन के संचालन के लिए और अधिक तकनीशियनों को प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि फिलहाल चार और कर्मियों को तुरंत दो महीने के प्रशिक्षण के लिए मुंबई भेजा जाए. अस्पताल के रेडियोथेरेपी विभाग में मरीजों की वार्षिक संख्या लगभग 20,000 है, जबकि भर्ती मरीजों की संख्या 1384 है.
इस तरह के कैंसर मरीजों का होगा इलाजः यह मशीन सामान्य रूप से होने वाले कैंसर जैसे मस्तिष्क ट्यूमर सिर और गर्दन के कैंसर, स्तन कैंसर, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्यूमर, पुरुष और महिला जेनिट्यूरिनरी कैंसर और बाल चिकित्सा ट्यूमर के इलाज में उपयोगी होगी.
यह भी पढ़ेंः Blood Pressure : रोजाना शराब पीने वाले हो सकते हैं हाई ब्लड प्रेशर के शिकार: शोध