ETV Bharat / state

H3N2 virus: एच3एन2 के मरीजों के इलाज के लिए लोकनायक अस्पताल ने 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड किया तैयार - लोकनायक अस्पताल दिल्ली

दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में एच3एन2 इनफ्लुएंजा के मरीजों के लिए खास तैयारी की गई है. दरअसल अस्पताल प्रबंधन ने एच3एन2 वायरस से ग्रस्त मरीजों के लिए 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है. बता दें कि दिल्ली में इस बीमारी के मरीजों के लिए अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाने वाला ये पहला अस्पताल है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 9:28 AM IST

नई दिल्ली: एच3एन2 इनफ्लुएंजा के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार के सबसे बड़े अस्पताल लोकनायक ने भी कमर कस ली है. अस्पताल में इस बीमारी के मरीजों के इलाज के लिए अलग से 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिस भी मरीज में एच3एन2 वायरस की पुष्टि होगी तो उसे इसी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जाएगा. जिससे वह अन्य मरीजों से दूर रहे और उनको भी इस वायरस के फैलने का खतरा न रहे.

अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ सुरेश कुमार ने बताया कि बच्चों और बुजुर्गों में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के मामलों की बढ़ती हुई संख्या और उच्च जोखिम को देखते हुए यह तैयारी की गई है. साथ ही ऐसे मरीजों के इलाज के लिए 15 डॉक्टरों की एक टीम भी बनाई गई है, जो प्राथमिकता के आधार पर इन मरीजों का इलाज कर रही है. उल्लेखनीय है कि लोकनायक अस्पताल में दिल्ली ही नहीं उत्तर प्रदेश व हरियाणा के विभिन्न जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए आते हैं. यहां की ओपीडी में प्रतिदिन मरीजों की संख्या तीन से चार हजार रहती है.

ये हैं एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के लक्षण:

इस बीमारी के लक्षणों में बुखार आना.

अधिक दिनों तक खांसी होना.

नाक बहना शरीर में दर्द उल्टी, डायरिया हैं.

ये हैं बचाव के तरीके

किसी बीमार व्यक्ति से मिलने से बचें.

जिस जगह पर किसी वायरस का प्रकोप हो से उस जगह पर ना जाएं.

घर से बाहर निकलने पर मास्क का इस्तेमाल करें.

हाथों की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें.

हाथों को सैनिटाइज करें.

बीमार होने पर खुद को घर में आइसोलेट करें.

खांसते व छींकते समय मुंह को रूमाल से ढकें.

ये भी पढ़ें: Fetus Grape Size Heart : एम्स के डॉक्टरों ने 90 सेकंड में भ्रूण के अंगूर के आकार का हार्ट को किया ठीक

नई दिल्ली: एच3एन2 इनफ्लुएंजा के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार के सबसे बड़े अस्पताल लोकनायक ने भी कमर कस ली है. अस्पताल में इस बीमारी के मरीजों के इलाज के लिए अलग से 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिस भी मरीज में एच3एन2 वायरस की पुष्टि होगी तो उसे इसी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जाएगा. जिससे वह अन्य मरीजों से दूर रहे और उनको भी इस वायरस के फैलने का खतरा न रहे.

अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ सुरेश कुमार ने बताया कि बच्चों और बुजुर्गों में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के मामलों की बढ़ती हुई संख्या और उच्च जोखिम को देखते हुए यह तैयारी की गई है. साथ ही ऐसे मरीजों के इलाज के लिए 15 डॉक्टरों की एक टीम भी बनाई गई है, जो प्राथमिकता के आधार पर इन मरीजों का इलाज कर रही है. उल्लेखनीय है कि लोकनायक अस्पताल में दिल्ली ही नहीं उत्तर प्रदेश व हरियाणा के विभिन्न जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए आते हैं. यहां की ओपीडी में प्रतिदिन मरीजों की संख्या तीन से चार हजार रहती है.

ये हैं एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के लक्षण:

इस बीमारी के लक्षणों में बुखार आना.

अधिक दिनों तक खांसी होना.

नाक बहना शरीर में दर्द उल्टी, डायरिया हैं.

ये हैं बचाव के तरीके

किसी बीमार व्यक्ति से मिलने से बचें.

जिस जगह पर किसी वायरस का प्रकोप हो से उस जगह पर ना जाएं.

घर से बाहर निकलने पर मास्क का इस्तेमाल करें.

हाथों की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें.

हाथों को सैनिटाइज करें.

बीमार होने पर खुद को घर में आइसोलेट करें.

खांसते व छींकते समय मुंह को रूमाल से ढकें.

ये भी पढ़ें: Fetus Grape Size Heart : एम्स के डॉक्टरों ने 90 सेकंड में भ्रूण के अंगूर के आकार का हार्ट को किया ठीक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.