नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने तिमारपुर और करावल नगर से जुड़े कई कांग्रेसी व अन्य दलों के नेताओं को आम आदमी पार्टी में शामिल कराया.
'केजरीवाल सरकार के काम से प्रभावित'
इस मौके पर संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल सरकार द्वारा किए का रहे विकास कार्यों से उससे प्रभावित होकर ये सभी लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं. इन सभी का पार्टी में स्वागत करते हैं.
वहीं दिलीप पांडेय ने कहा कि इन सभी प्रतिष्ठित लोगों के पार्टी में आने से जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूती मिलेगी. उन्होंने यहां तक उम्मीद लगाई कि जिस तरह आम आदमी पार्टी को लोगों का साथ मिल रहा है, इस बार 3 सीटें भी हम नहीं छोड़ेंगे.
कई नेताओं ने थामा 'आप' का दामन
इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए प्रदेश कांग्रेस के डेलीगेट और कांग्रेस एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बृजमोहन ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में जो कार्य किए हैं, उससे प्रभावित होकर वे आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं.
इस मौके पर तिमारपुर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अरुण कुमार, एससी एसटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सोनू, तिमारपुर वार्ड से पूर्व निगम प्रत्याशी अंजली चौहान, मुस्तफाबाद एससी एसटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भगवती प्रसाद जैसे दर्जनभर नेताओं ने भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली.