नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के एक होटल में उस समय हड़कंप मच गया. जब एक लिफ्ट अचानक ऊपर से टूटकर जमीन पर आ गई. हादसे की जानकारी मिलने के बाद तुरंत मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद लिफ्ट से बाहर लोगों को निकाला गया. इस हादसे में 9 लोगों की घायल होने की सूचना है. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
क्षमता से अधिक लोग लेफ्ट में सवार: आज शुक्रवार को नोएडा के थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के अंतर्गत रिजेंटा होटल में लिफ्ट गिरने के कारण लिफ्ट में सवार नौ लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार 6 लोगों को मामूली चोटें आई है. जबकि 3 लोगों को गंभीर चोटें आई है. पुलिस जांच में प्रथम दृश्टया पता चला की लिफ्ट में अधिक लोग सवार थे इसलिए यह हादसा हुआ है. मौके पर कानून व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है.
ये भी पढ़ें: Delhi liquor scam: CBI ने 16 अप्रैल को CM अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया
कौन है इस हादसे का जिम्मेदार: लिफ्ट टूटने के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए नोएडा के एडिशनल डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि लिफ्ट में क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने के चलते लिफ्ट टूटी है. लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर से थर्ड फ्लोर पर जा रही थी. ग्राउंड फ्लोर पर 5 लोग लिफ्ट में सवार हुए. जबकि फर्स्ट फ्लोर पर 2 लोग सवार हुए और सेकंड फ्लोर पर दो अन्य लोग सवार हुए. कुल मिलाकर लिफ्ट में 9 लोग हो सवार गए. जिसके चलते लिफ्ट मे क्षमता से अत्यधिक वजन हो गया. जिसके बाद वह टूट कर तीसरी मंजिल से नीचे आ गिरी. फिलहाल सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है.
ये भी पढ़ें: CBI summons to CM Kejriwal: संजय सिंह बोले- केजरीवाल झुकेगा नहीं..., एक समन से हम डरने वाले नहीं