ETV Bharat / state

उपराज्यपाल व परिवहन मंत्री ने आरआरटीएस का निरीक्षण करने के साथ नमो भारत में किया सफर - Inspection of RRTS

LG inspects RRTS: उपराज्यपाल व परिवहन मंत्री ने गुरुवार को आरआरटीएस के सराय काले खां और आनंद विहार स्टेशन का निरीक्षण करने के साथ नमो भारत में सफर किया.

उपराज्यपाल व परिवहन मंत्री ने आरआरटीएस का निरीक्षण किया
उपराज्यपाल व परिवहन मंत्री ने आरआरटीएस का निरीक्षण किया
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 28, 2023, 9:40 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने गुरुवार को परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के साथ रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के महत्वपूर्ण स्टेशन सराय काले खां और आनंद विहार स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान स्टेशन के निर्माण के कार्य का जायजा लिया. इसके बाद साहिबाबाद से दुहाई तक रैपिड रेल यानी नमो भारत ट्रेन में सफर भी किया.

दिल्ली से मेरठ तक हाई स्पीड ट्रेन चलाने के लिए काम चल रहा है. दिल्ली के सराय काले खां और आनंद विहार में आरआरटीएस के स्टेशन बनने का काम चल रहा है. गुरुवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने सराय काले खां और आनंद विहार में आरआरटीएस परियोजना स्थलों का दौरा किया. इस दौरान कार्यों की प्रगति और चल रहे कार्यों में आने वाली चुनौतियों का जायजा लिया.

यह भी पढ़ें-कानून मंत्री आतिशी ने 188 नए कोर्ट रूम बनाने को लेकर की बैठक, जल्द काम शुरू करने का निर्देश

परियोजना के शेष हिस्से पर काम में तेजी लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया. भूमि संबंधी मुद्दों और अन्य भौतिक बाधाओं को हल करने का निर्देश भी दिए, जिससे की जल्द से जल्द काम पूरा हो सके. एनसीआरटीसी अधिकारियों को परियोजना के समयबद्ध कार्यान्वयन में हर संभव सहायता करने का भी आश्वासन दिया. जिससे प्रोजेक्ट समय पर पूरा हो सके.

साहिबाबाद से दुहाई तक किया सफर
उपराज्यपाल ने साहिबाबाद से दुहाई तक रैपिड रेल से सफर करने की भी जानकारी ट्विटर यानी एक्स पर साझा की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि प्रधानमंत्री के गतिशक्ति के दृष्टिकोण के अनुरूप, अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे और विश्व स्तरीय सार्वजनिक सुविधाएं स्पीड, सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल कनेक्टिविटी प्रदान करने में काफी मदद करेंगी.

बता दें कि दिल्ली से मेरठ के बीच रैपिड ट्रेन का संचालन किया जाना है. पहले चरण में साहिबाबाद से दुहाई के बीच रैपिड ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. अन्य सेक्शन पर काम तेजी से चल रहा है. वर्ष 2024 में दिल्ली से मेरठ के बीच रैपीड रेल चलाई जाएगी. इसके लिए तेजी से काम चल रहा है.

यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस को लेकर केजरीवाल सरकार कराएगी शहर भर में पीडब्ल्यूडी की सड़कों का सौंदर्यीकरण

नई दिल्लीः दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने गुरुवार को परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के साथ रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के महत्वपूर्ण स्टेशन सराय काले खां और आनंद विहार स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान स्टेशन के निर्माण के कार्य का जायजा लिया. इसके बाद साहिबाबाद से दुहाई तक रैपिड रेल यानी नमो भारत ट्रेन में सफर भी किया.

दिल्ली से मेरठ तक हाई स्पीड ट्रेन चलाने के लिए काम चल रहा है. दिल्ली के सराय काले खां और आनंद विहार में आरआरटीएस के स्टेशन बनने का काम चल रहा है. गुरुवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने सराय काले खां और आनंद विहार में आरआरटीएस परियोजना स्थलों का दौरा किया. इस दौरान कार्यों की प्रगति और चल रहे कार्यों में आने वाली चुनौतियों का जायजा लिया.

यह भी पढ़ें-कानून मंत्री आतिशी ने 188 नए कोर्ट रूम बनाने को लेकर की बैठक, जल्द काम शुरू करने का निर्देश

परियोजना के शेष हिस्से पर काम में तेजी लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया. भूमि संबंधी मुद्दों और अन्य भौतिक बाधाओं को हल करने का निर्देश भी दिए, जिससे की जल्द से जल्द काम पूरा हो सके. एनसीआरटीसी अधिकारियों को परियोजना के समयबद्ध कार्यान्वयन में हर संभव सहायता करने का भी आश्वासन दिया. जिससे प्रोजेक्ट समय पर पूरा हो सके.

साहिबाबाद से दुहाई तक किया सफर
उपराज्यपाल ने साहिबाबाद से दुहाई तक रैपिड रेल से सफर करने की भी जानकारी ट्विटर यानी एक्स पर साझा की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि प्रधानमंत्री के गतिशक्ति के दृष्टिकोण के अनुरूप, अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे और विश्व स्तरीय सार्वजनिक सुविधाएं स्पीड, सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल कनेक्टिविटी प्रदान करने में काफी मदद करेंगी.

बता दें कि दिल्ली से मेरठ के बीच रैपिड ट्रेन का संचालन किया जाना है. पहले चरण में साहिबाबाद से दुहाई के बीच रैपिड ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. अन्य सेक्शन पर काम तेजी से चल रहा है. वर्ष 2024 में दिल्ली से मेरठ के बीच रैपीड रेल चलाई जाएगी. इसके लिए तेजी से काम चल रहा है.

यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस को लेकर केजरीवाल सरकार कराएगी शहर भर में पीडब्ल्यूडी की सड़कों का सौंदर्यीकरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.