ETV Bharat / state

एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली के ऐतिहासिक स्थलों पर हो रहे पुरुणोद्धार कार्यों का किया निरीक्षण - Lieutenant Governor VK Saxena

राजधानी में शनिवार को एलजी वीके सक्सेना ने ऐतिहासिक स्थलों पर हो रहे पुरुणोद्धार कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जल्द काम करने का निर्देश दिया.

LG VK Saxena inspected restoration works
LG VK Saxena inspected restoration works
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 7:19 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शनिवार को महरौली पुरातत्व पार्क और संजय वन का दौरा किया. यहां उन्होंने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के सहयोग से दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा इन स्थलों पर किए जा रहे जीर्णोद्धार कार्यों का जायजा लिया. पिछले साल भी उन्होंने कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने यहां का निरीक्षण किया था. शनिवार को वे चौथी बार महरौली पुरातत्व पार्क में आए. इस दौरान उन्होंने सुल्तान गयासुद्दीन बलबन का मकबरा, मेटाकॉफ लॉज, जमाली-कमाली मस्जिद और राजाओं की बावली पर हो रहे कार्यों का जायजा लिया.

यहां राजाओं की बावली और मेहराबों में गाद और कचरा भरा था. इसे रिकॉर्ड समय में दुरुस्त किया गया. इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की. जानकारी के मुताबिक, मैटकॉफ लॉज दिल खुशा में भी जल्द काम पूरा हो जाएगा. अगस्त के अंत तक यहां पर्यावरण के अनुकूल रेस्तरां शुरू कर दिया जाएगा और ये ऐतिहासिक स्थल शानदार और प्रमुख आकर्षण का केंद्र बन जाएगा.

यह भी पढ़ें-G20 Summit: दिल्ली में आधी रात को सड़क पर उतरे LG वीके सक्सेना, साथ में दिखे मनोज तिवारी, जानिए क्यों

इसके अलावा उपराज्यपाल ने राजा पृथ्वीराज चौहान के किले राय पिथौरा का भी दौरा किया. उन्होंने यहां अधिकारियों द्वारा किले की हालत को लेकर निराशा जताई. किले की जर्जर स्थिति देखकर एलजी ने डीडीए और एएसआई को ऐतिहासिक स्मारक के जीर्णोद्धार के लिए तुरंत काम करने का निर्देश दिया. आने वाले हफ्ते में यहां सफाई कार्य शुरू हो जाएगा. साथ ही जीर्णोद्धार का डिजाइन भी एलजी के सामने रखा जाएगा. इस दौरान उन्होंने डीडीए और एसआई से बेहतर समांजस्य के साथ काम करने को कहा. संजय वन की यात्रा के दौरान उपराज्यपाल ने 11वीं शताब्दी की अनंग ताल बावली की बहाली पर हो रहे कार्य का भी निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ें-DERC Chairman Appointment: आपसी मतभेद छोड़कर अध्यक्ष का नाम तय करें CM और LG, सुप्रीम कोर्ट का सुझाव

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने शनिवार को महरौली पुरातत्व पार्क और संजय वन का दौरा किया. यहां उन्होंने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के सहयोग से दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा इन स्थलों पर किए जा रहे जीर्णोद्धार कार्यों का जायजा लिया. पिछले साल भी उन्होंने कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने यहां का निरीक्षण किया था. शनिवार को वे चौथी बार महरौली पुरातत्व पार्क में आए. इस दौरान उन्होंने सुल्तान गयासुद्दीन बलबन का मकबरा, मेटाकॉफ लॉज, जमाली-कमाली मस्जिद और राजाओं की बावली पर हो रहे कार्यों का जायजा लिया.

यहां राजाओं की बावली और मेहराबों में गाद और कचरा भरा था. इसे रिकॉर्ड समय में दुरुस्त किया गया. इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की. जानकारी के मुताबिक, मैटकॉफ लॉज दिल खुशा में भी जल्द काम पूरा हो जाएगा. अगस्त के अंत तक यहां पर्यावरण के अनुकूल रेस्तरां शुरू कर दिया जाएगा और ये ऐतिहासिक स्थल शानदार और प्रमुख आकर्षण का केंद्र बन जाएगा.

यह भी पढ़ें-G20 Summit: दिल्ली में आधी रात को सड़क पर उतरे LG वीके सक्सेना, साथ में दिखे मनोज तिवारी, जानिए क्यों

इसके अलावा उपराज्यपाल ने राजा पृथ्वीराज चौहान के किले राय पिथौरा का भी दौरा किया. उन्होंने यहां अधिकारियों द्वारा किले की हालत को लेकर निराशा जताई. किले की जर्जर स्थिति देखकर एलजी ने डीडीए और एएसआई को ऐतिहासिक स्मारक के जीर्णोद्धार के लिए तुरंत काम करने का निर्देश दिया. आने वाले हफ्ते में यहां सफाई कार्य शुरू हो जाएगा. साथ ही जीर्णोद्धार का डिजाइन भी एलजी के सामने रखा जाएगा. इस दौरान उन्होंने डीडीए और एसआई से बेहतर समांजस्य के साथ काम करने को कहा. संजय वन की यात्रा के दौरान उपराज्यपाल ने 11वीं शताब्दी की अनंग ताल बावली की बहाली पर हो रहे कार्य का भी निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ें-DERC Chairman Appointment: आपसी मतभेद छोड़कर अध्यक्ष का नाम तय करें CM और LG, सुप्रीम कोर्ट का सुझाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.