ETV Bharat / state

Delhi School Principals Recruitment: स्कूल प्रधानाचार्यों के 244 पदों के सृजन को LG ने दी मंजूरी - संघ लोक सेवा आयोग

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार के स्कूलों में प्रिंसिपलों के 244 अतिरिक्त पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है.

उपराज्यपाल वीके सक्सेना
उपराज्यपाल वीके सक्सेना
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 10:25 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार के स्कूलों में प्रधानाचार्यों के 244 अतिरिक्त पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है. एलजी ने इससे पहले इसी साल फरवरी में 126 पदों के पुनरुद्धार को मंजूरी दी थी. इस दौरान ही उन्होंने शिक्षा विभाग से अतिरिक्त पदों के सृजन के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा था.

राज निवास के अधिकारियों के मुताबिक, एलजी ने संबंधित विभाग से परामर्श करने के बाद शिक्षा विभाग को प्रधानाध्यापकों के 244 अतिरिक्त पदों के सृजन करने को कहा था. उपराज्यपाल ने इन पदों के लिए उपयुक्त वित्तीय प्रावधान सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया था. इन पदों को अब संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को उनके निर्धारित भर्ती नियमों के अनुसार भरने के लिए भेजा जाएगा. अब अतिरिक्त पदों पर नियुक्ति से दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग में कर्मचारियों की कमी को पूरा करने में मदद मिलेगी.

स्कूलों में खाली हैं प्रिंसिपल के पद: दिल्ली के 1075 सरकारी स्कूलों में कई स्कूल ऐसे हैं, जहां प्रधानाध्यापक का अभाव है. जिसके चलते स्कूलों में सारा काम स्कूलों के वाइस प्रिंसिपल को देखना पड़ता है. हालांकि, जब इस मामले पर दिल्ली सरकार से पूछा जाता है, तो इनका तर्क होता है कि हम तो चाहते हैं कि प्रिंसिपल नियुक्त किए जाए. लेकिन, एलजी फाइल पास नहीं करते हैं. अब देखने वाली बात होगी कि दिल्ली को कब और नए प्रिंसिपल मिलते हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi liquor scam: दिल्ली हाईकोर्ट ने सिसोदिया के खिलाफ CBI से मांगा सबूत, सुनवाई कल

324 प्रिंसिपलों की हुई नियुक्ति: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पिछले सप्ताह ही 324 प्रिंसिपलों की नियुक्ति हुई है. ऐसे में अब 224 और प्रिंसिपल के पदों को भरने के लिए एलजी की मंजूरी के बाद सरकारी स्कूलों के लिए राहत की खबर है. आने वाले कुछ समय में अधिकतर सरकारी स्कूलों में प्रिंसिपल की मौजूदगी दर्ज की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Challenges of growing population: प्रकृति-सेहत दोनों के लिए विनाशकारी है ध्वनि प्रदूषण, सख्त हुई दिल्ली सरकार

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार के स्कूलों में प्रधानाचार्यों के 244 अतिरिक्त पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है. एलजी ने इससे पहले इसी साल फरवरी में 126 पदों के पुनरुद्धार को मंजूरी दी थी. इस दौरान ही उन्होंने शिक्षा विभाग से अतिरिक्त पदों के सृजन के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा था.

राज निवास के अधिकारियों के मुताबिक, एलजी ने संबंधित विभाग से परामर्श करने के बाद शिक्षा विभाग को प्रधानाध्यापकों के 244 अतिरिक्त पदों के सृजन करने को कहा था. उपराज्यपाल ने इन पदों के लिए उपयुक्त वित्तीय प्रावधान सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया था. इन पदों को अब संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को उनके निर्धारित भर्ती नियमों के अनुसार भरने के लिए भेजा जाएगा. अब अतिरिक्त पदों पर नियुक्ति से दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग में कर्मचारियों की कमी को पूरा करने में मदद मिलेगी.

स्कूलों में खाली हैं प्रिंसिपल के पद: दिल्ली के 1075 सरकारी स्कूलों में कई स्कूल ऐसे हैं, जहां प्रधानाध्यापक का अभाव है. जिसके चलते स्कूलों में सारा काम स्कूलों के वाइस प्रिंसिपल को देखना पड़ता है. हालांकि, जब इस मामले पर दिल्ली सरकार से पूछा जाता है, तो इनका तर्क होता है कि हम तो चाहते हैं कि प्रिंसिपल नियुक्त किए जाए. लेकिन, एलजी फाइल पास नहीं करते हैं. अब देखने वाली बात होगी कि दिल्ली को कब और नए प्रिंसिपल मिलते हैं.

ये भी पढ़ें: Delhi liquor scam: दिल्ली हाईकोर्ट ने सिसोदिया के खिलाफ CBI से मांगा सबूत, सुनवाई कल

324 प्रिंसिपलों की हुई नियुक्ति: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पिछले सप्ताह ही 324 प्रिंसिपलों की नियुक्ति हुई है. ऐसे में अब 224 और प्रिंसिपल के पदों को भरने के लिए एलजी की मंजूरी के बाद सरकारी स्कूलों के लिए राहत की खबर है. आने वाले कुछ समय में अधिकतर सरकारी स्कूलों में प्रिंसिपल की मौजूदगी दर्ज की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Challenges of growing population: प्रकृति-सेहत दोनों के लिए विनाशकारी है ध्वनि प्रदूषण, सख्त हुई दिल्ली सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.