ETV Bharat / state

AAP कार्यकर्ताओं को नौकरी देने के लिए निगम में लाई जा रही डोर स्टेप सर्विस योजना- राजा इकबाल सिंह - Raja Iqbal Singh targets AAP

नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने दिल्ली नगर निगम की डोर स्टेप सर्विस योजना पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह योजना आप कार्यकर्ताओं को नौकरी देने के लिए लाई जा रही है. उन्होंने कहा कि इस योजना से भ्रष्टाचार बढ़ेगा.

Leader of Opposition Raja Iqbal Singh
Leader of Opposition Raja Iqbal Singh
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 29, 2023, 10:55 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने मेयर शैली ओबेराय द्वारा एमसीडी की डोर स्टेप सर्विस योजना पर निशाना साधा है. उन्होंने इस योजना को भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाल बताया है. कहा कि भाजपा शासित निगम ने ऑनलाइन सुविधाओं को बढ़ावा दिया था और अब आम आदमी पार्टी उस व्यवस्था को फेल कर रही है. भाजपा ने फैक्ट्री लाइसेंस से लेकर मृत्यु प्रमाण पत्र तक को ऑनलाइन कर, इंस्पेक्टर राज को खत्म कर दिया था.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अब आप सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने और दिल्ली सरकार की तरह आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को नौकरी देने के लिए यह योजना लेकर आई है. इससे भ्रष्टाचार और लोगों का शोषण बढ़ेगा. दिल्ली सरकार में यह योजना पहले ही फेल चुकी है. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें अपने अधिकारिक सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक रिश्तेदार की कंपनी को यह काम देने के लिए दिल्ली नगर निगम और मेयर शैली ओबेराय इस भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली नीति लागू करना चाहते हैं. जल्द कंपनी को ठेका देने का प्रस्ताव निगम में आने वाला है.

यह भी पढ़ें-Delhi LPG Cylinder Price: घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपए की कटौती पर महिलाओं की प्रतिक्रिया, जानें...

राजा इकबाल सिंह ने कहा कि एमसीडी 311 ऐप, भाजपा शासित निगम ने शुरू किया था और नागरिकों को घर बैठे अपनी शिकायत निगम तक पहुंचाने की सुविधा दी थी. भाजपा के किए गए काम का श्रेय पर नौटंकी करके महापौर और आम आदमी पार्टी लेने की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें-Delhi Door Step Service: दिल्‍लीवासियों को घर बैठे मिलेंगी MCD की ये 23 सेवाएं, अब नहीं जाना पड़ेगा दफ्तर

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने मेयर शैली ओबेराय द्वारा एमसीडी की डोर स्टेप सर्विस योजना पर निशाना साधा है. उन्होंने इस योजना को भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाल बताया है. कहा कि भाजपा शासित निगम ने ऑनलाइन सुविधाओं को बढ़ावा दिया था और अब आम आदमी पार्टी उस व्यवस्था को फेल कर रही है. भाजपा ने फैक्ट्री लाइसेंस से लेकर मृत्यु प्रमाण पत्र तक को ऑनलाइन कर, इंस्पेक्टर राज को खत्म कर दिया था.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अब आप सरकार भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने और दिल्ली सरकार की तरह आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को नौकरी देने के लिए यह योजना लेकर आई है. इससे भ्रष्टाचार और लोगों का शोषण बढ़ेगा. दिल्ली सरकार में यह योजना पहले ही फेल चुकी है. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें अपने अधिकारिक सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक रिश्तेदार की कंपनी को यह काम देने के लिए दिल्ली नगर निगम और मेयर शैली ओबेराय इस भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली नीति लागू करना चाहते हैं. जल्द कंपनी को ठेका देने का प्रस्ताव निगम में आने वाला है.

यह भी पढ़ें-Delhi LPG Cylinder Price: घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपए की कटौती पर महिलाओं की प्रतिक्रिया, जानें...

राजा इकबाल सिंह ने कहा कि एमसीडी 311 ऐप, भाजपा शासित निगम ने शुरू किया था और नागरिकों को घर बैठे अपनी शिकायत निगम तक पहुंचाने की सुविधा दी थी. भाजपा के किए गए काम का श्रेय पर नौटंकी करके महापौर और आम आदमी पार्टी लेने की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें-Delhi Door Step Service: दिल्‍लीवासियों को घर बैठे मिलेंगी MCD की ये 23 सेवाएं, अब नहीं जाना पड़ेगा दफ्तर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.