ETV Bharat / state

शनिवार से खुलेंगे लक्ष्मी नगर के बंद बाजार, जिला प्रशासन ने जारी किए आदेश - dm sonika singh

चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन बृजेश गोयल, लक्ष्मी नगर मार्केट के व्यापारियों और पूर्वी दिल्ली की डीएम सोनिका सिंह के बीच मीटिंग के बाद लक्ष्मी नगर मार्केट को खोलने का निर्णय लिया गया है.

laxshmi nagar market to open from saturday
शनिवार से खुलेंगे लक्ष्मी नगर के बंद बाजार
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 12:36 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा जारी कोविड गाइडलाइंस के नियमों का उल्लंघन करने पर लक्ष्मी नगर और आसपास की मार्केट 5 जुलाई रात 10 बजे तक बंद की गई थी. लेकिन अब ये मार्केट्स शनिवार से खुल जाएंगे. इस संबंध में जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है.

व्यपारियों से मुलाकात के बाद लिया गया निर्णय

शुक्रवार को चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन बृजेश गोयल के नेतृत्व में लक्ष्मी नगर मार्केट के व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल पूर्वी दिल्ली की डीएम सोनिका सिंह से मिला और उनसे मार्केट को खुलवाने की अपील की. लक्ष्मी नगर के व्यापारी नेता राज गर्ग और अन्य पदाधिकारियों ने डीएम को यह भरोसा दिलाया कि वो पूरा प्रयास करेंगे कि मार्केट में कोरोना संबंधित नियमों का उल्लंघन ना हो.

ये भी पढ़ेंः-सरोजनी नगर मार्केट रही 1:30 बजे तक बंद, आदेश के बाद बैठे स्ट्रीट वेंडर्स

कोरोना संबंधित नियमों का पालन आवश्यक

मीटिंग के दौरान बृजेश गोयल ने कहा कि मार्केट में भीड़ को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की है, इसलिए सारी जिम्मेदारी व्यापारियों पर ना डाली जाए. मीटिंग के दौरान डीएम ने लक्ष्मी नगर के व्यापारियों से ये आश्वासन लिया कि वो अपने मार्केट में ये सुनिश्चित करेंगे कि वहां कोरोना संबंधित नियमों का उल्लंघन ना हो और प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे.

भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस बढ़ाएगी सख्ती

व्यपारियों के साथ मीटिंग के बाद डीएम डीएम सोनिका सिंह ने पुलिस और एमसीडी के साथ मीटिंग की और उनको मार्केट में सख्ती बढ़ाने और एनफोर्समेंट का निर्देश दिया. सोनिका सिंह ने कहा कि अगर मार्केट खुलने के बाद दुबारा से पहले की तरह भीड़ बढ़ती है, तो उनको दोबारा से सख्ती बरतनी पड़ेगी क्योंकि लोगों की सुरक्षा और कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकना उनकी पहली प्राथमिकता है.

नई दिल्ली: दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा जारी कोविड गाइडलाइंस के नियमों का उल्लंघन करने पर लक्ष्मी नगर और आसपास की मार्केट 5 जुलाई रात 10 बजे तक बंद की गई थी. लेकिन अब ये मार्केट्स शनिवार से खुल जाएंगे. इस संबंध में जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है.

व्यपारियों से मुलाकात के बाद लिया गया निर्णय

शुक्रवार को चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन बृजेश गोयल के नेतृत्व में लक्ष्मी नगर मार्केट के व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल पूर्वी दिल्ली की डीएम सोनिका सिंह से मिला और उनसे मार्केट को खुलवाने की अपील की. लक्ष्मी नगर के व्यापारी नेता राज गर्ग और अन्य पदाधिकारियों ने डीएम को यह भरोसा दिलाया कि वो पूरा प्रयास करेंगे कि मार्केट में कोरोना संबंधित नियमों का उल्लंघन ना हो.

ये भी पढ़ेंः-सरोजनी नगर मार्केट रही 1:30 बजे तक बंद, आदेश के बाद बैठे स्ट्रीट वेंडर्स

कोरोना संबंधित नियमों का पालन आवश्यक

मीटिंग के दौरान बृजेश गोयल ने कहा कि मार्केट में भीड़ को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की है, इसलिए सारी जिम्मेदारी व्यापारियों पर ना डाली जाए. मीटिंग के दौरान डीएम ने लक्ष्मी नगर के व्यापारियों से ये आश्वासन लिया कि वो अपने मार्केट में ये सुनिश्चित करेंगे कि वहां कोरोना संबंधित नियमों का उल्लंघन ना हो और प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे.

भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस बढ़ाएगी सख्ती

व्यपारियों के साथ मीटिंग के बाद डीएम डीएम सोनिका सिंह ने पुलिस और एमसीडी के साथ मीटिंग की और उनको मार्केट में सख्ती बढ़ाने और एनफोर्समेंट का निर्देश दिया. सोनिका सिंह ने कहा कि अगर मार्केट खुलने के बाद दुबारा से पहले की तरह भीड़ बढ़ती है, तो उनको दोबारा से सख्ती बरतनी पड़ेगी क्योंकि लोगों की सुरक्षा और कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकना उनकी पहली प्राथमिकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.