ETV Bharat / state

अगस्त में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, तापमान पहुंचा 38 के पार

बुधवार को राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री दर्ज किया गया. ये बीते 4 सालों का अगस्त का सबसे अधिक तापमान है.

अगस्त की रिकॉर्ड तोड़ गर्मी
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 11:32 PM IST

नई दिल्ली: इस बार अगस्त की गर्मी ने बीते कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बुधवार को राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो बीते 4 सालों का सबसे अधिक है. मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार को भी गर्मी से बहुत अधिक राहत नहीं मिलने वाली है. हालांकि 30 अगस्त के बाद एक बार फिर हल्की/मध्यम बारिश की उम्मीद की जा रही है.

बता दें कि इससे पहले साल 2014 में तापमान 39.4 डिग्री दर्ज किया गया था. ये तापमान सबसे ज्यादा था, लेकिन इसके बाद 2015 में ये 37 डिग्री तक सीमित रहा था. 2016 में भी अधिकतम तापमान 30 तक ही रहा था, जबकि 2017 में ये 37.8 और 2018 में 36.8 रिकॉर्ड किया गया था. विभागीय अधिकारी बताते हैं कि बुधवार 28 अगस्त यहां 2019 के अगस्त का सबसे गर्म दिन है, जबकि सफदरजंग का तापमान 38.1 डिग्री दर्ज किया गया है.

उमस भी कर रही परेशान

प्रादेशिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को यहां अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक, तो वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा 28.2 डिग्री दर्ज किया गया. बारिश के नाम पर यहां नजफगढ़ इलाके में एक मिलीमीटर बारिश हुई. आया नगर में हल्की बूंदाबांदी हुई. गौर करने वाली बात है कि यहां उमस का स्तर भी 53 फीसदी से 88 फीसदी तक रहा. ऐसे में लोगों को तापमान के अलावा उमस के चलते भी गर्मी अधिक महसूस हुई.

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस समय राजधानी दिल्ली में पूर्वी हवाएं चल रही हैं. इसके चलते यहां उमस तो है, लेकिन ये उमस तापमान के साथ मिलकर बारिश बनकर बरसने के लिए पर्याप्त नहीं है. यहां बारिश को लेकर कोई मजबूत सिस्टम नहीं बन पा रहा है. ऐसे में गुरुवार को भी बारिश की संभावनाएं कम ही हैं.

ये कहता है पूर्वानुमान

पूर्वानुमान कहते हैं कि गुरुवार को दिल्ली के अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान हल्की फुल्की बारिश भी हो सकती है. उम्मीद है कि यहां का अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम 29 के आसपास बना रह सकता है. अधिकारी दावा करते हैं कि 30 अगस्त से बारिश की थोड़ी उम्मीद के बाद 31 को बादल जमकर बरस सकते हैं.

नई दिल्ली: इस बार अगस्त की गर्मी ने बीते कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बुधवार को राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो बीते 4 सालों का सबसे अधिक है. मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार को भी गर्मी से बहुत अधिक राहत नहीं मिलने वाली है. हालांकि 30 अगस्त के बाद एक बार फिर हल्की/मध्यम बारिश की उम्मीद की जा रही है.

बता दें कि इससे पहले साल 2014 में तापमान 39.4 डिग्री दर्ज किया गया था. ये तापमान सबसे ज्यादा था, लेकिन इसके बाद 2015 में ये 37 डिग्री तक सीमित रहा था. 2016 में भी अधिकतम तापमान 30 तक ही रहा था, जबकि 2017 में ये 37.8 और 2018 में 36.8 रिकॉर्ड किया गया था. विभागीय अधिकारी बताते हैं कि बुधवार 28 अगस्त यहां 2019 के अगस्त का सबसे गर्म दिन है, जबकि सफदरजंग का तापमान 38.1 डिग्री दर्ज किया गया है.

उमस भी कर रही परेशान

प्रादेशिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को यहां अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक, तो वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा 28.2 डिग्री दर्ज किया गया. बारिश के नाम पर यहां नजफगढ़ इलाके में एक मिलीमीटर बारिश हुई. आया नगर में हल्की बूंदाबांदी हुई. गौर करने वाली बात है कि यहां उमस का स्तर भी 53 फीसदी से 88 फीसदी तक रहा. ऐसे में लोगों को तापमान के अलावा उमस के चलते भी गर्मी अधिक महसूस हुई.

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस समय राजधानी दिल्ली में पूर्वी हवाएं चल रही हैं. इसके चलते यहां उमस तो है, लेकिन ये उमस तापमान के साथ मिलकर बारिश बनकर बरसने के लिए पर्याप्त नहीं है. यहां बारिश को लेकर कोई मजबूत सिस्टम नहीं बन पा रहा है. ऐसे में गुरुवार को भी बारिश की संभावनाएं कम ही हैं.

ये कहता है पूर्वानुमान

पूर्वानुमान कहते हैं कि गुरुवार को दिल्ली के अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान हल्की फुल्की बारिश भी हो सकती है. उम्मीद है कि यहां का अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम 29 के आसपास बना रह सकता है. अधिकारी दावा करते हैं कि 30 अगस्त से बारिश की थोड़ी उम्मीद के बाद 31 को बादल जमकर बरस सकते हैं.

Intro:नई दिल्ली:
इस बार अगस्त की गर्मी ने बीते सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बुधवार को राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री दर्ज किया गया जो बीते 4 सालों का सबसे अधिक है. मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार को भी गर्मी से बहुत अधिक राहत नहीं मिलने वाली है. हालांकि 30 अगस्त के बाद एक बार फिर हल्की-से-मध्यम गति की बारिश की उम्मीद की जा रही है.


Body:इससे पहले साल 2014 में तापमान 39.4 डिग्री दर्ज किया गया था. ये तापमान सबसे ज्यादा था लेकिन इसके बाद 2015 में ये 37 डिग्री तक सीमित रह था. 2016 में भी अधिकतम तापमान से 30 तक ही रहा था जबकि 2017 में यह 37.8 और 2018 में 36.8 रिकॉर्ड किया हुआ. विभागीय अधिकारी बताते हैं कि बुधवार 28 अगस्त यहां 2019 के अगस्त का सबसे गर्म दिन है जबकि सफदरजंग का तापमान 38.1 डिग्री दर्ज किया गया है.

प्रादेशिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को यहां अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक तो वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा 28.2 डिग्री दर्ज किया गया. बारिश के नाम पर यहां नजफगढ़ इलाके में एक मिलीमीटर बारिश हुई आया नगर में हल्की बूंदाबांदी हुई. गौर करने वाली बात है कि यहां उमस का स्तर भी 53 फ़ीसदी से 88 फ़ीसदी तक रहा. ऐसे में लोगों को तापमान के अलावा उमस के चलते भी गर्मी अधिक महसूस हुई.

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस समय राजधानी दिल्ली में पूर्वी हवाएं चल रही हैं. इसके चलते यहां उमस तो है लेकिन ये उमस तापमान के साथ मिलकर बारिश बनकर बरसने के लिए पर्याप्त नहीं है. यहां बारिश को लेकर कोई मजबूत सिस्टम नहीं बन पा रहा है. ऐसे में गुरुवार को भी बारिश की संभावनाएं कम ही हैं.



Conclusion:पूर्वानुमान कहते हैं कि गुरुवार को दिल्ली के अधिकतर इलाकों में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान हल्की फुल्की बारिश भी हो सकती है. उम्मीद है कि यहां का अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम 29 के आसपास बना रह सकता है. अधिकारी दावा करते हैं कि 30 अगस्त से बारिश की थोड़ी उम्मीद के बाद 31 को बादल जमकर बरस सकते हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.