ETV Bharat / state

नोएडा में मोबिल गिरा हुआ बताकर टप्पेबाजों ने फॉर्च्यूनर कार से उड़ाया लैपटॉप और बैग, जांच में जुटी पुलिस - नोएडा क्राइम न्यूज

नोएडा के थाना फेस वन क्षेत्र के सेक्टर 14A के पास एक कार सवार व्यक्ति के साथ टप्पेबाजी की घटना होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 7:18 AM IST

एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी

नोएडा: गाड़ी से अगर आप कहीं जा रहे हैं और कोई आपसे गाड़ी पर कुछ लगा हुआ या गिरा हुआ बता रहा है, तो सावधान हो जाएं और गाड़ी ना रोकें. अगर आपने उसकी बात मानी तो मानकर चलिए आपके साथ टप्पेबाजी हो सकती है, क्योंकि ऐसा ही एक मामला नोएडा के थाना फेस वन क्षेत्र के सेक्टर 14A के पास सामने आया है, जहां बाइक सवार व्यक्ति द्वारा एक फॉर्च्यूनर कार सवार को गाड़ी में कुछ लगे होने की बात कही गई और जैसे ही चालक उतरकर देखने गया, तभी दूसरा बाइक सवार गाड़ी में रखा बैग लेकर फरार हो गया.

टप्पेबाजों ने मोबिल गिराकर की टप्पेबाजी: कार में सवार होकर कुछ लोग ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जा रहे थे और जैसे ही वह नोएडा के थाना फेस वन क्षेत्र के 14A के पास फॉर्च्यूनर कार से पहुंचे, वैसे ही मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आए और चालक को गाड़ी पर कुछ गिरे होने का इशारा किया, जिसके बाद कार चालक कार रोककर देखने बोनट के पास चला गया, जहां चालक को बोनट के पास कुछ जला हुआ मोबिल ऑयल दिखाई दिया. जिसकी महक गाड़ी के अंदर तक पहुंच गई और गाड़ी में बैठे अन्य लोग भी उतर कर देखने चले आए. इसी बीच बाइक सवार गाड़ी में रखे बैग को लेकर फरार हो गया.

बैग में लैपटॉप और 50000 की थी नकदी: पीड़ित के अनुसार बैग में लैपटॉप और 50,000 रुपये नकद रखे हुए थे, पीड़ित द्वारा बाइक सवार का कुछ दूर तक पीछा किया गया, लेकिन बाइक सवार टप्पेबाज भागने में सफल रहे. एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर की आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और मौके पर लगे सीसीटीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से बाइक की और बाइक पर बैठे टप्पेबाजों की पहचान की जा रही है. साथ ही 2 टीमें घटना के खुलासे के लिए लगाई गई हैं. जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी और पूरे मामले का खुलासा होगा.

ये भी पढ़ें: इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर 200 लोगों से करोड़ों की धोखाधड़ी, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी

नोएडा: गाड़ी से अगर आप कहीं जा रहे हैं और कोई आपसे गाड़ी पर कुछ लगा हुआ या गिरा हुआ बता रहा है, तो सावधान हो जाएं और गाड़ी ना रोकें. अगर आपने उसकी बात मानी तो मानकर चलिए आपके साथ टप्पेबाजी हो सकती है, क्योंकि ऐसा ही एक मामला नोएडा के थाना फेस वन क्षेत्र के सेक्टर 14A के पास सामने आया है, जहां बाइक सवार व्यक्ति द्वारा एक फॉर्च्यूनर कार सवार को गाड़ी में कुछ लगे होने की बात कही गई और जैसे ही चालक उतरकर देखने गया, तभी दूसरा बाइक सवार गाड़ी में रखा बैग लेकर फरार हो गया.

टप्पेबाजों ने मोबिल गिराकर की टप्पेबाजी: कार में सवार होकर कुछ लोग ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जा रहे थे और जैसे ही वह नोएडा के थाना फेस वन क्षेत्र के 14A के पास फॉर्च्यूनर कार से पहुंचे, वैसे ही मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति आए और चालक को गाड़ी पर कुछ गिरे होने का इशारा किया, जिसके बाद कार चालक कार रोककर देखने बोनट के पास चला गया, जहां चालक को बोनट के पास कुछ जला हुआ मोबिल ऑयल दिखाई दिया. जिसकी महक गाड़ी के अंदर तक पहुंच गई और गाड़ी में बैठे अन्य लोग भी उतर कर देखने चले आए. इसी बीच बाइक सवार गाड़ी में रखे बैग को लेकर फरार हो गया.

बैग में लैपटॉप और 50000 की थी नकदी: पीड़ित के अनुसार बैग में लैपटॉप और 50,000 रुपये नकद रखे हुए थे, पीड़ित द्वारा बाइक सवार का कुछ दूर तक पीछा किया गया, लेकिन बाइक सवार टप्पेबाज भागने में सफल रहे. एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर की आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और मौके पर लगे सीसीटीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से बाइक की और बाइक पर बैठे टप्पेबाजों की पहचान की जा रही है. साथ ही 2 टीमें घटना के खुलासे के लिए लगाई गई हैं. जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी और पूरे मामले का खुलासा होगा.

ये भी पढ़ें: इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर 200 लोगों से करोड़ों की धोखाधड़ी, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.