नई दिल्ली: दिल्ली के गोपालपुर गांव में बकाया किराया नहीं चुकाने पर मकान मालिक ने किरायेदार के बेटे को जान से मारने की कोशिश की. घटना को अंजाम देकर आरोपी मकान मालिक फरार चल रहा था, जिसक बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है .
दरअसल, तिमारपुर के गोपालपुर गांव में संजीव झा किराये की झुग्गी में बतौर किराएदार रह रहे थे और मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण कर रहे थे. उनके परिवार में उनका 8 वर्षीय बेटा भी साथ रहता है. सुबह झुग्गी मालिक पिंटू झा (28) किराया लेने के लिए आया. किराया नहीं मिलने पर उसने धारदार हथियार से संजीव झा के 8 वर्षीय बेटे की गर्दन पर वार कर दिया, जिससे बच्चा गम्भीर रूप से घायल हो गया. बच्चे की नाजुक हालत देख मकान मालिक मौके से भाग निकला.
घायल आठ वर्षीय बेटे को लेकर किराएदार संजीव झा तुरन्त ही बस अड्डे के नजदीक ट्रामा सेंटर पहुंचे. इसी बीच पुलिस भी सूचना पाकर ट्रामा सेंटर पहुंच गई और संजीव झा के बयान के आधार पर जान से मारने की धारा के तहत अपराधी पिंटू झा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मकान मालिक को न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें: मकान मालिक और किराएदार के बीच झगड़े में चली गोली, दोनों घायल
दिल्ली पुलिस नार्थ जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने जब मकान मालिक पिंटू झा की कुंडली खंगाली तो पुलिस को पता चला कि आरोपी पिंटू झा ईलाके का हिस्ट्रीशीटर है. उसके ऊपर चोरी, डकैती सहित आर्म्स एक्ट के तहत 9 मामलें पहले से दर्ज हैं. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने बड़ी ही तत्परता के साथ इस मामलें को सुलझा लिया है.
इसे भी पढ़ें: मकान मालिक ने घर से निकालने की दी थी धमकी, हत्या कर शव के साथ ली सेल्फी, गिरफ्तार