नई दिल्ली: रेरा ने रेगुलेटेड रियल एस्टेट सेक्टर में स्किल प्रदान करने के उद्देश्य से लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी पंजाब ने नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में रियल एस्टेट स्पेशलाइज्ड प्रोफेसनल कोर्स की अनूठी शुरुआत करने के लिए प्रमुख ग्लोबल एजुकेटर्स 'सेव मैक्स ग्लोबल एजुकेशन' के साथ समझौता किया है. लैमरिन टेक स्किल यूनिवर्सिटी और सेव मैक्स ग्लोबल एजुकेशन के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन रियल एस्टेट में अत्याधुनिक नौकरी पैदा करने वाले दो विश्व स्तरीय प्रोफेसनल कोर्सेज, एमबीए और पीजी-डिप्लोमा कार्यक्रमों को प्रदान करने एक मंच प्रदान करने की प्रतिबद्धता जताई है. इस कार्यक्रम में डॉ. संदीप सिंह कौरा एलटीएसयू पंजाब के चांसलर, रमन दुआ ग्रुप फाउंडर और सीईओ सेव मैक्स ग्रुप, विपिन शर्मा कार्यकारी उपाध्यक्ष सेव मैक्स ग्लोबल एजुकेशन और अमरदीप सिंह सीईओ सेव मैक्स रियल एस्टेट उपस्थित हुए.
इस समझौते पर बात करते हुए सेव मैक्स ग्रुप के सीईओ और ग्रुप फाउंडर रमन दुआ ने कहा है कि हमारा उद्देश्य रियल एस्टेट इंडस्ट्री में आने वाली पीढ़ियों के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ाना है. हम रियल एस्टेट सेक्टर में अपने बहुमूल्य अनुभव और ज्ञान अगली पीढ़ी को प्रदान करना चाहते हैं और छात्रों को रियल एस्टेट इंडस्ट्री की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किए गए. प्रोफेसनल कोर्स के माध्यम से रियल एस्टेट इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं. रियल एस्टेट भारत में रोजगार पैदा करने वाला दूसरा सबसे बड़ा सेक्टर है. इस साझेदारी से जो कोर्स प्रदान किया जायेगा. उससे भारत में छात्रों को रियल एस्टेट सेक्टर में विशेषज्ञता हासिल करने में मदद मिलेगी.
इस कोर्स में नए युग की तकनीकों जैसे एआई एमएल, एआर, वीआर, मेटावर्स आदि को शामिल किये जाने की संभावना है. कुछ रिसर्च बताते हैं कि रियल एस्टेट इंडस्ट्री 2023 के अंत तक लगभग 80 मिलियन लोगों को रोजगार देगा. यह देखते हुए कि छात्रों के लिए खुद को इस कोर्स में नामांकित करना और एक ऐसे इंडस्ट्री में विशेषज्ञ बनना सबसे अच्छा मौका है, क्योंकि आने वाले समय में इसमें नौकरी के अपार अवसर होंगे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में होली पर 2 बजे के बाद शुरू होगी बस और मेट्रो सेवा
लैमरिन टेक स्किल यूनिवर्सिटी पंजाब के चांसलार डॉ. संदीप सिंह कौरा ने विकसित होते इस तकनीक के युग में मार्केट बेस्ड और जॉब ओरिएंटेड प्रोफेसनल कोर्स की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा, कि हमें रियल एस्टेट इंडस्ट्री में अपने करियर को बढ़ाने में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए पहला और अनूठा प्रोफेसनल कोर्स शुरू करने पर गर्व है. हम समय की ज़रूरत को समझते हैं और आधुनिक समय की मांग के अनुसार अगली पीढ़ी को स्किल डेवलपमेंट के महत्व को समझाना चाहते हैं. ऐसा करने के लिए हमने छात्रों को रियल एस्टेट इंडस्ट्री में मार्केट एक्सपर्ट बनने और वैश्विक अवसरों से भरे करियर का हिस्सा बनने के लिए इंडस्ट्री में विशेषज्ञों, सेव मैक्स ग्लोबल एजुकेशन के साथ सहयोग किया है. एलटीएसयू ने देश में स्किलिंग इकोसिस्टम का सपोर्ट करने के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद, कैम्ब्रिज-यूके यूनिवर्सिटी और आईटीई शिक्षा सेवा-सिंगापुर के साथ भी साझेदारी की है.
ये भी पढ़ें: डिजाइनर पेडस्ट्रियन साइनेज बोर्ड साइकिल ट्रैक में लगा रहे चार चांद, 15 प्रोजेक्ट्स किए जाएंगे तैयार