नई दिल्ली: पिछले कई महीनों से दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल के विस्तार का कार्य चल रहा है. रविवार को बिजली की फिटिंग के दौरान एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के विस्तार की कंस्ट्रक्शन साईट के बेसमेंट में काम करते हुए एक मजदूर करंट लगने से वहीं गिर गया. उसको तुरंत एलएमजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. डॉक्टरों ने जाँच में मजदूर की मौत की पुष्टि कर दी.
पुलिस की जानकारी के मुताबिक मृतक मजदूर की पहचान सुजीत कुमार के रूप में हुई है. वह बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है. आपको बता दें कि किसी भी कंस्ट्रक्शन साइट पर सरकार के नियमों के तहत तमाम सुरक्षा सम्बंधित मानक तय किया गया है लेकिन उनका पालन नहीं होता. जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. मौके पर एफएसएल और क्राईम की टीम पहुँच चुकी है और मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है.
मज़दूर की मौत के मामले को लेकर मंत्री आतिशी ने एलजी को लिखा पत्र
![मंत्री आतिशी ने एलजी को लिखा पत्र](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/02-07-2023/del-ndl-01-vis-7211314_02072023145903_0207f_1688290143_618.jpg)
एलएनजेपी में करंट से हुई मज़दूर की मौत के मामले को लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने एलजी विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखा है. आतिशी ने लिखा है- 8 साल से सर्विसेज़ आपके के पास है. अधिकारियों की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं. आतिशी ने एलजी को लिखे पत्र में कहा कि दिल्ली में पिछले 2 दिनों में 2 दुखद घटनाएँ सामने आई हैं. आतिशी ने एलजी को पत्र लिखकर हर्ष विहार और एलएनजेपी हादसों के मामले में लापरवाही के दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है. आतिशी ने कहा कि केंद्र के अध्यादेश के बाद अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की शक्ति एलजी के पास है लेकिन उन्होंने दिल्ली में हुई इन घटनाओं पर चुप्पी साध रखी है. यही कारण है कि अधिकारियों पर नियंत्रण निर्वाचित सरकार के पास होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Electrocution Case: बारिश बनी आफत, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से महिला की मौत