नई दिल्लीः दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की तरफ से प्रदेश कार्यालय में 'कुड़ियों दी लोहड़ी' कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के मौके पर दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष योगिता सिंह और दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने 123 बच्चियों को प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खुलवाए गए खांतो की पासबुक सौंपी.
इस मौके पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि प्रदेश महिला मोर्चा द्वारा लोहड़ी का त्यौहार बेटियों के नाम आयोजित करना, इस बात का उदाहरण है कि बीजेपी बेटियों को सशक्त करने और उनके बेहतर भविष्य के लिए कार्य करने में अग्रसर है.
उन्होंने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बच्चियों के खाते खुलवाए गए हैं. जिसने कि देश की बेटियों का भविष्य उज्जवल हो. उन्हें आर्थिक तौर पर आगे बढ़ने में परेशानी ना हो. इस योजना के अंतर्गत बेटियों के 18 साल के होने पर उन्हें एक निश्चित राशि दी जाएगी, जो उनके शिक्षा और विवाह में उपयोगी होगी.
'वार्ड स्तर पर महिलाओं को जोड़ने का अभियान चलाएंगे'
इसके साथ ही प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष योगिता सिंह ने कहा आने वाले दिनों में महिला मोर्चा की तरफ से और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. पार्टी के आलाकमान जो भी जिम्मेदारी महिला मोर्चा को सौंपेंगे. हम उन्हें पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भी बीजेपी महिला मोर्चा की तरफ से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें वार्ड स्तर पर महिलाओं को जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा.
सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन
बता दें नई फसल की खुशी में उत्तर भारत में लोहड़ी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. यह त्यौहार रबी की फसलों की कटाई का प्रतीक माना जाता है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं लोहड़ी मनाने के लिए पहुंची थीं. हालाकिं इस दौरान महिलाओं की काफी ज्यादा भीड़ होने के चलते कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस देखने को नहीं मिले.