नई दिल्लीः रंगों को देखकर हम यूंही खुश नहीं होते, इसका हमारे जीवन पर गहरा असर होता है. तभी हम हर त्योहार में रंगों का इस्तेमाल जरूर करते हैं, ताकि त्योहार बेरंग न लगे. रंगों की विशेषता की बात की जाए तो कुछ रंग हमें उत्तेजित करते हैं, कुछ हमें क्रोधित करते हैं और कुछ रंग हमें शांत करते हैं. आज हम बात करेंगे पीले रंग की...
- अग्नि का रंग भी पीला होता है, जो ताप, हौसला, सात्विकता को बताता है
- यह रंग हमारे शरीर की गर्मी का संतुलन बनाए रखता है
- पीला रंग अंधकार को दूर करता है और जीवन में उजाला लाता है
- शादी और अन्य सभी शुभ कार्यों में पीले रंग का इस्तेमाल जरूर होता है
- लोग शुभ कर्यों में हल्दी का प्रयोग जरूर करते हैं, जो पीला होता है
- यह रंग बच्चों को सक्रिय करता है, साथ ही दूर से पहचान के लिए भी इसका इस्तेमाल होता है
- पके फलों का रंग भी पीला होता है, जो सुख समृद्धि को दर्शाता है
पीला रंग सूर्यदेव, मंगल और बृहस्पति जैसे ग्रहों का भी प्रतिनिधित्व करता है. वैज्ञानिकों के अनुसार पीला रंग के प्रयोग से हमारे रक्त में लाल और श्वेत कणिकाओं का विकास होता है. अर्थात रक्त में हिमोग्लोबिन बढ़ता. वैज्ञानिकों के अनुसार पीला रंग रक्त संचार बढ़ाता है. थकान दूर करता है.